उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी करती नजर आ रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों यूपी की सियासत में सक्रिय हैं। वह लगातार केंद्र सरकार व यूपी सरकार पर किसी न किसी मुद्दे पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उन्होंने लिखा कि अन्नदाता का अपमान करके बीजेपी ने अपनी जमीन खो दी है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ‘किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होना किसानों की एकता की जीत है व बेरहम भाजपा सरकार के दंभ की हद। अन्नदाता का अपमान कर भाजपा ने अपनी रही-सही ज़मीन भी खो दी है। गाँव-ग्रामीण की उपेक्षा करने वाली भाजपा अगले 70 सालों के लिए बाहर हो जाएगी। हम सब किसानों के साथ हैं।’

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ लोगों ने उनके बातों का समर्थन करते हुए लिखा है कि बीजेपी सरकार को यूपी से हटाना बहुत जरूरी है, वहीं कुछ लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है। एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया है कि तुम केवल फोटो सेशन ही कराना, बाकी तो कोई काम नहीं है। @rajesh_singh09 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘और अखिलेश जी का पूरे साढ़े 4 साल अपने आलीशान महल में क्वॉरेंटाइन रहने के बाद ठीक चुनाव के समय बाहर निकल कर सिर्फ फोटो सेशन कराना मौकापरस्ती की मिसाल नहीं है?

@621sunil ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि 9 महीने पूरे हो गए बिल वापस नहीं हुआ है और न ही होगा। एक ट्विटर यूजर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि अच्छा है कुछ दिन सपनों में ही जी लीजिए। प्रवीण कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि तुमने भी कभी किसानी की है? एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जो किसान का नहीं हुआ वो हिंदुस्तान का नहीं हो सकता। वो चाहे जो भी पार्टी हो।

बात दें कि समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन को चुनावी मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार के कानूनों की आलोचना कर रही है। अखिलेश यादव केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में अक्सर ही किसानों के साथ खड़ी नजर आते हैं।