उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में समाजवादी रथ यात्रा निकाल रही है। अपने इस रैली के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कड़ा प्रहार करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह गठबंधन के जरिए यूपी की सत्ता में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रहे हैं। एबीपी न्यूज़ के एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी पार्टी अन्य किन दलों के साथ गठबंधन कर रही है।

एंकर रुबिका लियाकत ने सपा प्रमुख से पूछा, ” सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष कह रहे हैं कि अखिलेश यादव असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करेंगे? क्या आप एआईएमआईएम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं?” इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस पार्टी से समाजवादी पार्टी की कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही हम उसके साथ गठबंधन करने जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी की ओर से उनसे बात की गई है लेकिन सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा समाजवादी पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों पर सपा प्रमुख ने कहा कि वह इस तरह के आरोप इसलिए लगा रही है क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में इतने बड़े काम कर सकती है। जिस एक्सप्रेसवे वह चलती हैं। उसके बारे में उनको बताना चाहिए कि यह एक्सप्रेसवे किसने बनाया है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम उनकी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम छोटी पार्टियों के जरिए चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे समाज हैं जिनकी बातें ऊपर तक नहीं पहुंच पाती हैं। जिन समाज के लोगों को आज तक न्याय नहीं मिला उनके साथ हम चुनाव लड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अखिलेश ने कहा, ” मैं उनसे बात करूंगा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनसे सहयोग और समर्थन के लिए कहूंगा। ममता बनर्जी अपने आपको तीसरे मोर्चे का नेता बता रही हैं? इसपर आपकी क्या राय है? अखिलेश यादव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अगर इस बात का समर्थन करते हैं तो निश्चित तौर पर तीसरे दल की नेता होंगी। फिलहाल अभी इन मुद्दों पर बात करने के लिए बहुत समय है।