उत्तर प्रदेश के अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी और 25 हजार का इनामी धनंजय सिंह का क्रिकेट का खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा बीजेपी माफिया भाजपा लीग शुरू कर दे।
धनंजय सिंह के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आम ट्विटर यूजर भी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, “फर्क साफ है। मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट। 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा। डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता। जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ।”
अखिलेश यादव का तंज : भाजपा का काम, अपराधी सरेआम। बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह।
आम यूजर के कमेंट : तुषार श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, “25 हजार के इनामिया बाहुबली धनंजय सिंह सैकड़ों लोगो के बीच जौनपुर में क्रिकेट खेल रहे है बस इनकाउंटर स्पेलिस्ट एसएसपी साहब को नही दिख रहे है।” शौर्य नाम के यूजर ने कमेंट किया कि यह ठाकुर हैं, कोई अहमद और अंसारी नहीं हैं। यूपी में बुलडोजर सिर्फ टोपी देख कर चलता है और गमछा देखकर पेट्रोल खत्म हो जाता है।
क्या है मामला : जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 4 जनवरी 2021 को लखनऊ के विभूति खंड के पास अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ कई आरोपियों का नाम सामने आया था। जिनमें से कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन धनंजय सिंह को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी। अब इसके बाद से पुलिस की ओर से धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया गया था और गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा था।