टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जीत की बधाई देते हुए जया बच्चन ने कहा कि वह उम्मीद करती है कि 2024 में भारत को एक महिला प्रधानमंत्री मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय नारियों को मौका मिले तो वह सबको पीछे छोड़ सकती हैं।
आज तक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु और महिलाओं की टीम की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उम्मीद करती हैं देश में अगली बार महिला प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ रही है। उनके इसी बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई पूछ रहा है लगता है आप भी सपने देख रही हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पहले सपा की अध्यक्ष तो किसी महिला को बना दो।
@nilesh_upadhyay ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया कि कहीं मोहतरमा का इशारा ममता बनर्जी की तरफ तो नही है ? @UpenderTyagi4 से लिखा गया कि तो क्या अखिलेश जी का आप भी पत्ता काटना चाहती है? एक टि्वटर हैंडल से सवाल पूछते हुए लिखा गया कि तो क्या अखिलेश भैया पीएम बनने लायक नहीं है? @VishalS92567263 ट्विटर अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि, ‘जिस पत्तल मे खाते है उसी मे छेद करते है। मुलायम को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहती। वैसे ये अपने आप को भी PM मेटेरियल बता सकती है।’
एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि आप जिस पार्टी में है पहले उस पार्टी का अध्यक्ष कोई महिला हो यह तो उम्मीद कर लेती मैडम। @Gans_1997 टि्वटर हैंडल से इस खबर पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया कि समाजवादी पार्टी का अगला अध्यक्ष कोई महिला बनने दो पहले। एक टि्वटर यूजर सवाल करते हुए लिखते हैं कि वो अपनी बात कर रही हैं या डिम्पल यादव की।
जया बच्चन ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं देश को अगली बार महिला प्रधानमंत्री मिले. @mausamii2u https://t.co/thAq7jvpuH
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
तो क्या अखिलेश भैया पीएम बनने लायक नहीं है? https://t.co/GbZjuzPwVV
— mukesh kanth (@mukesh_kanth) August 2, 2021
जिस पत्तल मे खाते है उसी मे छेद करते है।
मुलायम को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहती।
वैसे ये अपने आप को भी PM मेटेरियल बता सकती है। https://t.co/6vUk6s749v— Vishal Singh (@VishalS92567263) August 2, 2021
@KrishanSharad अकाउंट से कमेंट आया कि महिला प्रधानमंत्री बनने की सिर्फ एक ही शर्त है कि मोदी जी उसका सपोर्ट करे। नहीं तो मुंगेरी लाल के सपने देखने का हक तो सभी को है, जया को भी है। @AnoopSr08051983 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि बहुत सही कहा मैडम, मै आप की बात से सहमत हूँ, चलिए शुरुआत आप की पार्टी से ही करते है, बन जाइये अध्यक्ष अपनी पार्टी की या डिम्पल भाभी को बनवा दीजिये, उसी के बाद ही तो महिला प्रधानमंत्री मिलेंगी,किसी और पार्टी की महिला की तरफ आप का इशारा है तो फिलहाल ऐसा सम्भव होता दिख नहीं रहा है।