मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिलेगी तो भी वह निभाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पिता की अंत्येष्टि के बाद की दो तस्वीरें साझा की हैं।

शिवपाल यादव ने कही ऐसी बात

शिवपाल यादव ने 12 अक्टूबर को मीडिया से बात कर कहा कि वह हर मोर्चे पर मुलायम सिंह यादव से सलाह लेते थे। उनके कहने पर ही हर फैसले लेते थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अब पहले जैसा सब कुछ ठीक हो जाएगा? आप सभी को एकजुट करने का प्रयास करेंगे? इसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि अभी यह सही समय नहीं है। जब वक्त आएगा तो देखा जाएगा।

परिवार के संरक्षक बनेंगे शिवपाल यादव?

पत्रकारों द्वारा शिवपाल यादव से सवाल किया गया कि परिवार में संरक्षक की भूमिका निभाएंगे? शिवपाल यादव ने कहा, ‘जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे में निभाऊंगा, अगर जिम्मेदारी नहीं भी मिलेगी तो भी जिम्मेदारी निभाएंगे। मुझसे जो लोग जुड़े हुए हैं। जिन्हें कोई सम्मान नहीं मिल रहा है और उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है। उन सभी को इकट्ठा करके आगे का काम करेंगे।’

अखिलेश यादव ने शेयर किया की तस्वीर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद की 2 तस्वीरें साझा कर लिखा कि, ‘आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा।’ अखिलेश यादव द्वारा साझा की गई तस्वीर पर लोग उन्हें सांत्वना देते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि आपको सूरज की तपती किरण बनना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि आपके जज्बातों को समझा जा सकता है।

82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निदान पिछले सोमवार यानी 10 अक्टूबर को हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया। जहां पर अखिलेश यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। मुलायम सिंह यादव की मृत्यु से पूरा परिवार शोकाकुल नजर आ रहा है। अखिलेश यादव भी पिता की मृत्यु से गमगीन हैं।