सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी करती नजर आ रही हैं। हाल में ही अपर्णा यादव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं। जहां उन्होंने वादा किया कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां जितने भी काम नहीं हुए हैं उसे हम कराएंगे।
अपर्णा के अमेठी जाने पर कयास लगाए जाने लगे कि वह यहां से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया हैं। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ पर हमला करती नजर आती है तो वहीं अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के कसीदे पढ़ती रहती हैं। सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपर्णा ने उनसे कई दफा मुलाकात भी की है।
उनकी इसी मुलाकात को लेकर एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि सीएम योगी से मुलाकात करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव नाराज तो नहीं हो गए थे? इसको लेकर अपर्णा ने कहा था, ” इस बात के लिए वह हमसे क्यों नाराज हो जाएंगे। हम योगी आदित्यनाथ के साथ गौशाला में गए थे जहां पर योग गुरु रामदेव भी आ चुके हैं। वहां पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी आ चुके हैं।”
इस पर एंकर ने पूछा था कि आप तारीफ मोदी जी की करती हैं… मंच पर शिवपाल यादव के साथ रहती हैं और गौशाला योगी आदित्यनाथ के साथ जाती हैं? इस पर अपर्णा ने कहा था कि शिवपाल यादव के मंच पर मुलायम सिंह यादव भी गए थे। उनसे आप सवाल क्यों नहीं करती हैं? ऐसा नहीं है कि मैं उस मंच पर अकेले गई थी। मैं वही करूंगी जो नेता जी( मुलायम सिंह यादव) कहेंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तो शिवपाल के मंच पर नहीं जाते हैं? इसके जवाब में अपर्णा ने कहा था, ” मुलायम सिंह यादव इस पार्टी के संरक्षक हैं। वह जो कहते हैं वही किया जाता है।” आप किस पार्टी में जाएं इस बात को लेकर क्लियर नहीं हैं? अपर्णा ने कहा था कि मैं बिल्कुल क्लियर हूं कि नेताजी जिस पार्टी में रहेंगे अपर्णा यादव उसी पार्टी में रहेगीं। वह कहेंगे तो चुनाव लडूंगी नहीं कहेंगे तो नहीं लडूंगी।