उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रही थी। रैली के दौरान हुआ नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा हमला बोल रही थी। चुनाव रैली के दौरान प्रयागराज पहुंची डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए अमिताभ बच्चन के एक गाने का जिक्र करते हुए कहा था कि, ‘ जो है नाम वाला वही बदनाम है। जो काम कर रहा है वह बदनाम हो रहा है।’
एक रैली को संबोधित कर रही डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘ मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। एक गाना आप लोगों ने सुना है ना जिसमें कहा जाता है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। जो है नाम वाला वही बदनाम है।’ उन्होंने कहा था कि तो आप सोच लीजिए जो काम कर रहा है वही बदनाम हो रहा है। उनकी इस बात पर रैली में बैठी महिलाओं ने तालियां बजाने शुरू कर दी थी।
डिंपल यादव की चुनावी सभा समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह के प्रचार के दौरान यह बात कही गई थी। ऐसे ही डिंपल यादव एक बार एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। इसके बाद उनके मंच पर आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से डिंपल यादव नाराज हो गई थी। कुछ देर वह शांति से मंच पर बैठी रही थी। जब उन्होंने हाथ में माईक थामा तो कार्यकर्ताओं से बोली थी कि कल अखिलेश भैया आ रहे हैं, तब आपकी शिकायत करूंगी। उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ताओं के द्वारा अनुशासनहीनता करने पर कहा था कि आप लोगों ने कहां से ट्रेनिंग ली है। बहुत बुरी बात है। एक कार्यकर्ता से डिंपल ने कहा था कि इन्हीं का नाम दूंगी, कल भैया मिलेंगे तुमसे। उन्होंने चोर कर रहे कार्यकर्ताओं से कहा था कि आप लोग बिल्कुल शांत होकर बैठ जाइए… वरना मैं यहां से चली जाऊंगी।
उन्होंने वाराणसी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि डायल 100 की गाड़ी काले रंग की इसलिए बनाई गई है ताकि उसे नजर न लगे, गुजराती भाई है जो अखिलेश बाबू अखिलेश बाबू करते रहते हैं उनकी नजर ना लगे इसलिए गाड़ी काली है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा था कि फौजी की बेटी हूं, हमारे परिवार के लोग आज भी सरहदों पर तैनात हैं, देश की सेवा कर रहे हैं। एक रैली को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा था कि मोदी ने 3 साल केवल मन की बात की है।
एक रैली के दौरान नरेंद्र मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि बिजली कब से हिंदू और मुसलमान की हो गई, पता नहीं चला। दरअसल पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि रमजान में बिजली आती है तो दिवाली पर भी आनी चाहिए। यानी धर्म के आधार पर कहीं भेदभाव नहीं होना चाहिए। वहीं डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव ने भी चुनावी जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें गुजरात का गधा बता दिया था। जिसपर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री को अब गुजरात के गधों से डर लगने लगा है। मुझे उन पर दया आती है।