समाजवादी पार्टी के एक नेता मंच से अपनी पार्टी के बजाय भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करने लगे। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए भर भरकर प्रतिक्रियाएं देने लगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेता जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसी को वोट देने के लिए कह रहे थे। इस वीडियो को अंशुल सिंह (@anshulsingh) ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यह वीडियो यूपी के बरेली के बहेड़ी विधानसभा का बताया जा रहा है।
पप्पू नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि भाजपा का खौफ बहुत ज्यादा है। विनीत सिंह (@08vineet) ने लिखा, ये अभी हाल में ही भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आए हैं तभी बेचारे उसे भूल नहीं पा रहे हैं। धीरज मिश्रा नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, जब दूसरी पार्टी में लोग आते हैं तो अपनी पुरानी पार्टी के बारे में ऐसे ही बोलते नजर आते हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी सपा नेता की जुबान फिसली हो। हाल में ही मीडिया से बात करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस ने किसानों को तबाह कर दिया है। इसी दौरान वह अनजाने में अखिलेश यादव को किसानों के खिलाफ बताते हुए कहने लगे कि हमारे नेता ने किसानों को बर्बाद कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसभाओं के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं। महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए उन्होंने भाजपा सरकार को दोषी बताया है।
