मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी करते वक्त चोरों के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सीसीटीवी में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बैतूल में 11 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों ने चोरी वक्त ऐसा काम किया जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है। चोरों का अलग रूप देखकर हर कोई हैरान है। हुआ यूं कि दुकान में चोरी करते समय भगवान की रखी तस्वीर नीचे गिर गई। उस तस्वीर पर गलती से चोर का पैर लग गया। इसके बाद चोर ने बड़े ही आदर के साथ भगवान की तस्वीर उठाई और माथे से लगाकर माफी मांगकर प्रणाम किया और फिर उसे रख दिया। इसके बाद उसने दुकान में चोरी किया। फिलहाल पुलिस को आरोपी चोर की तलाश है। घटना मध्य प्रदेश के बैतूल का है।

यहां मुलताई थाना इलाके के प्रभात पट्टन में रात दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक घटना ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। भगवान की तस्वीर जब नीचे गिर गई और चोर के पैर से गलती छू गई, इसके बाद चोर ने चोरी करना छोड़ सबसे पहले भगवान जी की तस्वीर उठा ली और माफी मांगी फिर पूरी श्रद्धा के साथ काउंटकर टेबल पर रख दी। इसके बाद दूसरा चोर आया और फिर दराज तोड़कर नकदी चुरा ली।

मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है, फिलहाल दुकानों में कितने की चोरी हुई है इसका आकलन नहीं किया गया है। चिल्लर और नकदी की चोरी हुई है। इलाके में सुरक्षा को लेकर लोग टेंशन में हैं। सीसीटीवी फुटेज के अधार पर लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, उसके पास से चिल्लर मिला है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

Mumbai Bus Accident: अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी आफरीन से आखिरी बार तब बात की थी जब वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के पहले दिन के बाद घर लौटने के लिए ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी।

देखें वायरल वीडियो-