Mumbai BEST Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला बस हादसे में एक पिता ने अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो दिया। हादसे से पहले पिता-बेटी के बीच कुछ ऐसी बात हुई थी कि वे अब खुद को कोश रहे हैं। सोमवार को जब 20 साल की आफरीन शाह अपनी नई नौकरी शुरू करने के लिए घर से निकलीं तो उनके पिता को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह कभी घर नहीं लौटेंगी।

आफरीन उन सात लोगों में से एक थीं, जिनकी मौत सोमवार रात कुर्ला (पश्चिम) में ‘बेस्ट’ की एक बस द्वारा पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मारने के कारण हुई थी। आफरीन शाह के पिता को जब अस्पताल से फोन आया तो उन्हें सामने वाले की बात पर यकीन नहीं हुआ। थोड़ी देर पहले ही तो उनकी अपनी बेटी से फोन पर बात हुई थे। वे बेटी के घर लौटेन का इंतजार कर रहे थे मगर उन्हें उसकी मौत का खबर मिली।

पिता ने कहा था हाइवे की तरफ जाओ, ऑटो मिल जाएगा

एनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी आफरीन से आखिरी बार तब बात की थी जब वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के पहले दिन के बाद घर लौटने के लिए ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी। शाह ने आफरीन को ऑटोरिक्शा लेने के लिए हाइवे की ओर चलने की सलाह दी। यह आखिरी बार था जब उन्होंने अपनी बेटी से बात की थी।

पिता ने बताया, ‘‘नई कंपनी में काम पर आफरीन का यह पहला दिन था। काम के बाद, वह कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से उसने मुझे रात 9:09 बजे फोन करके बताया कि उसे शिवाजी नगर के लिए ऑटोरिक्शा नहीं मिल रहा है।’’ पिता ने कहा, ‘‘मैंने उसे हाइवे की ओर चलने और ऑटोरिक्शा लेने के लिए कहा लेकिन रात 9:54 बजे मुझे अपनी बेटी के फोन से एक कॉल आया और यह भाभा अस्पताल के एक कर्मचारी का था।’’

‘मैं अपनी बेटी को कभी वापस नहीं पा सकूंगा’

पिता ने दुखी आवाज में कहा, ‘‘यह काम पर उसका पहला दिन था और अब मैं अपनी बेटी को कभी वापस नहीं पा सकूंगा।’’ वे खुद को कोश रहे हैं कि काश मैंने बेटी को हाइवे की तरफ न जाने के लिए कहा होता, काश मैंने ये किया होता, काश मैंने ये किया होता… दरअसल, पिता की भले ही कोई गलती नहीं है मगर होता यही है कि जब कोई अपना अचानक हमें छोड़कर चला जाता है तो हम मन ही मन सोचते रहते हैं कि काश हमने ये कर लिया होता काश वो कर लिया होता… अफसोस हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है। पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है। उनका दर्द उनके चेहरे पर झलक रहा है, वे भारी मन से बोल रहे हैं, क्या करें वे पिता हैं ना किसी के सामने रो नहीं सकते…

Viral News: लोगों को भूत-प्रेत की कहानियां सुनने में भले ही मजा आता है मगर डरावनी आवाजें सुनते ही उनके सहम जाते हैं। कई बार तो लोग भूत-प्रेत की वे कल्पना कर लेते हैं और वहम की वजह से डर जाते हैं।