MP Thar Showroom Viral Video: थार खरीदना कई लोगों का सपना होता है, एक इमोशन होता है। मध्य प्रदेश के एक शख्स का जब यह सपना पूरा हुआ तो वह खुशी से पागल हो गया। खुशी में वह थार पर चढ़ गया और कुछ ऐसा किया कि घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खुशी मनाने के चक्कर में अब उसके लेने के देने पड़ गए हैं। लोगों शख्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

शोरूम के सामने की फायरिंग

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स नई थार लेकर महिंद्रा शोरूम बाहर निकलता है, थार खरीदने की खुशी उसके चेहरे पर दिख रही है। इसके बाद वह नई गाड़ी पर चढ़ जाता है और हवा में बंदूक लहराकर शोरूम के सामने ही फायरिंग करने लगता है। वीडियो में शोरूम के कर्मचारी साइड में खड़े दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिंद्रा शोरूम के मैनेजर ने ऐसा करने कैसे दिया। लोग इस वीडियो को देखने के बाद गुस्सा जाहिर कर रहे हैं उनका कहना है कि इस शख्स पर एक्शन लिया जाना चाहिए वरना यह ट्रेंड बन जाएगा।

दरअसल, थार जब सड़क पर भी दिखती है तो लोग किनारे होने लगते हैं। लोगों का डर लगता है क्योंकि थार के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिनमें लोग ‘हुड़दंगई’ करते हुए दिखाई देते हैं, कोई स्टंट करता है तो कोई रेसिंग। मध्य प्रदेश में थार खरीदने वाले शख्स ने तो सारी हदें पार कर दी और हवा में फायरिंग कर दी। लोगों का कहना है कि नई गाड़ी लेने पर खुशी होती है मगर ये कैसी खुशी कि आप बंदूक लेकर गोली दागने लगे।

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर यूजर रतन ढिल्लों(@ShivrattanDhil1) ने शेयर किया है। इसमें मध्य प्रदेश पुलिस को टैग किया है, रतन ढिल्लों ने लिखा है कि महिंद्रा शोरूम मैनेजर ने ऐसा कैसे होने दिया, जबकि कर्मचारी बस खड़े होकर देखते रहे?इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो यह इसे एक ट्रेंड बनने में समय नहीं लगेगा। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस शख्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और शख्स के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस खबर पर आपकी क्या राय है?

Hair dryer blast news: शहीद जवान की पत्नी ने हेयर ड्रायर मंगाया था जैसे ही उन्होंने प्लग में ड्रायर लगाया वो ब्लास्ट कर गया और उनके दोनों हाथ उड़ गए।