Bhind Cobra Viral Video: मध्य प्रदेश के भींड का एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो दिलचस्प के साथ-साथ हैरान करने वाला भी है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी छुटेगी। आप यह सोचने को विवश हो जाएंगे कि दुनिया में आखिर कैसे-कैसे लोग हैं।

कोबरा भी फन को हिला-डुला रहा

वीडियो एक शख्स का है जो ठंड में अलाव ताप रहा है। हालांकि, उसके बगल में कोबरा सांप बैठा है। युवक उस सांप से इंसानों की तरह बातचीत कर रहा है। मजेदार बात ये है कि युवक की बातें सुनकर कोबरा भी फन को हिला-डुला रहा था. जानकारी अनुसार, वायरल वीडियो भिंड के लहार क्षेत्र का है।

माघ मेला के लिए प्रयागराज लौटा महाकुंभ फेम ‘दातुन ब्वॉय’, लगाई दुकान, मां गंगा के प्रति आजीवन समर्पण का संकल्प लिया

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो में दिख रहा युवक सुबह-सुबह सड़क पर निकला था। इस दौरान उसे दिखा कि एक विशाल कोबरा अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। युवक को लगा कि उसे ठंड लग गई, इसलिए वो इस तरह से पड़ा हुआ है। ऐसे में युवक ने खेत में अलाव जलाया और सांप को सड़क से लेकर वहां पहुंच गया।

युवक ने अलाव जलाया और सांप को आग के पास में रख दिया। जब आग की ताप से सांप से गर्मी मिली तो वह धीरे-धीरे उठने लगा। थोड़ी ही देर में कोबरा सांप फन उठाकर इधर-उधर देखने लग गया। चंद ही मिनट में सांप पूरी तरह से ठीक हो गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में मजेदार चीज आगे हुई।

सिक लीव अप्रूवल के लिए मैनेजर की अजीब शर्त! कर्मचारी का Reddit पोस्ट हुआ वायरल, लोग बोले- “यह कॉरपोरेट गुलामी है”

फन फैला कर बैठे सांप के साथ युवक ने बातचीत शुरू कर दी। वो उससे स्थानीय बोली में कहने लगा कि तुम सड़क किनारे पड़े थे। कोई तुम्हें मार-वार देता। हम तुमको बचाकर लाए हैं, अब तुम किसी को काटना मत। तुम्हारी जिंदगी लंबी है। इस दौरान युवक की बातों को सांप इत्मीनान से सुन रहा है। जब युवक सांप को समझा रहा था तब कोबरा एक ही जगह पर फन फैलाकर बैठा दिख रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की बातों को सुनकर वह अपना फन भी हिला-डुला रहा है। अब इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं।