Mother Son Love Video: मां अपने बच्चे के लिए बहुत कुछ करती है। मां बच्चों के लिए भगवान स्वरूप होती है। कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई है। बच्चे को किस सिचुएशन में कैसे हैंडल करना है यह एक मां से बेहतर कोई नहीं जान सकता। उसे कब प्यार देना है और कब चालाकी दिखानी है ये मांओं को बखूबी पता होता है।

मां की तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

इनदिनों एक ऐसी ही मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मां अपने बच्चे को रेस में जीतने में मदद करते दिख रही है। मां की क्विक थिंकिंग के वीडियो ने यूजर्स के दिल को जीत लिया है। वो मां की तारीफ करते नहीं थक रहे।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर viralbox143 ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कई सारे बच्चे रेस के लिए खड़े हैं। लेकिन एक बच्चा अपनी को पकड़ कर रो रहा है। वो रेस में भागने को राजी नहीं है। तभी रेस शुरू हो जाती है और सभी बच्चे भागने लगते हैं।

यह भी पढ़ें – बेटे ने खरीदी चमचमाती नई कार, पहली बार स्टार्ट करने का मम्मी को सौंपा जिम्मा और फिर जो हुआ… Viral Video देख भर आएगा दिल

अन्य बच्चों को भागने देख महिला अपनी बुद्धी लगाती है और बच्चे को छोड़कर रेसिंग ट्रैक पर भागने लगती है। मां को भागता देख बच्चा भी पीछे-पीछे भागता है। इस दौरान वो अन्य सभी बच्चों को पीछे छोड़ देता है और रेस में फर्स्ट आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित रूप से मां की क्विक थिंकिंग से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है… बेटी हुई तो अस्पताल में ही छोड़कर भागे, डॉक्टर ने शेयर किया Video, बच्ची की शक्ल देख कट रहा कलेजा

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अपने भारत का बच्चा होता तो वही बैठ के रोने लग जाता।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इससे ये सिद्ध होता है कि प्रेम प्रैक्टिस से अधिक शक्तिशाली है।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई मोमी ने तो जबरदस्त जिता दिया। मैं भी ऐसी ही मां बनूंगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “तो यह मायने रखता है कि आप किसके लिए जीतना चाहते हैं।”