Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया है। वीडियो दो बच्चों का है, जिन्हें उनकी मां बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गई है। पूछताछ करने पर बच्चे बताते हैं कि उनकी मां नशे की आदी है, इसलिए उसने ऐसा किया है।

मध्य प्रदेश के देवास शहर का मामला

यह दृश्य इतना दर्दनाक है कि इसे देखने वालों की आंखें भर आती हैं। वीडियो में दोनों को पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ देखा जा सकता है। वीडियो मध्य प्रदेश के देवास शहर का है। महिला पुलिस अधिकारी कहती हैं कि बच्चों को CWC को सौंपा जा रहा है। साथ ही उनकी मां को ट्रैक किया जाएगा। जो भी संभव मदद हो सकता है वो किया जाएगा।

कुछ सेकंड का वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में बच्चों की बेबसी दिखाई देती है। दो बच्चे एक कान्हा और दूसरी काली बताते हैं कि उनकी मां शराब पीने के लिए चली गई है। साथ ही ने अपनी समझ के अनुसार पूरी जानकारी भी देते हैं। हालांकि, इस दौरान उनके चेहरे का जो भाव है वो देख यूजर्स का कलेजा पसीज जाता है।

मैं तो नहीं रोने वाला… बहन की विदाई में गले लगकर भाई ने बहाए खूब आंसू, Viral Video देख यूजर्स बोले – यह रिश्ता ही ऐसा है

यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि बच्चों की यह मासूम इंतजार करती आंखें किसी को भी रुलाने के लिए काफी हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिला। हजारों यूजर्स ने मां की इस हरकत को ‘अमानवीय’ बताते हुए कड़ी निंदा की। वहीं, कई यूजर्स ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी जो एक मां को ऐसा कदम उठाना पड़ा।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ लोगों का मानना है कि आर्थिक तंगी या मानसिक दबाव भी इसकी वजह हो सकता है। बच्चों को देखकर कई लोग आगे आए और मदद देने की इच्छा जताई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने स्थानीय अधिकारियों से अपील की कि बच्चों को तुरंत सुरक्षित संरक्षण में लिया जाए और घटना की जांच हो।

‘यह घर किराए का नहीं, आपका है…’, बेटे ने फ्लैट खरीदकर दिया सरप्राइज, सपनों का आशियाना पाकर रो पड़े मां-पिता, देखें Viral Video

यह वीडियो केवल दो बच्चों की कहानी नहीं, बल्कि समाज में मौजूद उन अनगिनत मासूमों की सच्चाई है जिन्हें कभी गरीबी, कभी हालात और कभी रिश्तों की बेरुखी के कारण ऐसी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

यह वायरल क्लिप हमें यह याद दिलाती है कि बच्चों की भावनाएं बेहद नाजुक होती हैं, और उन पर हर छोटी-बड़ी घटना का असर गहरा होता है। उम्मीद है कि इन बच्चों को जल्द सुरक्षित हाथ मिलेंगे और उनकी जिंदगी में फिर से मुस्कान लौट आएगी।