चिड़ियाघर में जाकर जंगली जानवरों को देखने का शौक न सिर्फ बच्चों को होता है बल्कि बड़े और युवा भी ऐसा करते हैं। अधिकतर युवा और बड़े लोग अपने बच्चों को जंगली जानवर दिखाने के लिए उन्हें चिड़ियाघर लेकर जाते हैं। चिड़ियाघर में लोगों की सुरक्षा संबंधी हर इंतजाम होते हैं। वहां के सुरक्षाकर्मी जानवरों से दूर रहने और उन्हें कुछ नहीं खिलाने के निर्देश देते रहते हैं। सुरक्षाकर्मियों की ओर से लोगों को जंगली जानवरों के बाड़े से दूर रहने को कहा जाता है ताकी कोई अनहोनी घटना न घट जाए, लेकिन फिर भी कई मामले ऐसे सामने आए हैं जब जंगली जानवर के बाड़े में कोई इंसान गिर जाता है और फिर जानवर उसे अपना शिकार बना लेता है।
वीडियो से सबक ले सकते हैं लोग
ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि जनसत्ता नहीं करता, क्योंकि लोगों की ओर से इस वीडियो को AI जनरेटेड बताया जा रहा है। जनसत्ता वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस वीडियो से सबक जरूर लिया जा सकता है कि इस तरह की घटना वास्तव में न घटे। वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्ची शेर के बाड़े में गिर गई है और उस बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां उस बाड़े में कूद जाती है और फिर बाड़े में शेर और शेरनी का सामना होता है।
वीडियो को 37 लाख लोगों ने देखा
बच्ची को शेर और शेरनी से बचाने के लिए उस मां ने तो प्रयास किया ही साथ ही वहां के कर्मचारी भी बच्ची को बचाने का प्रयास करते हैं। वह शेर और शेरनी का ध्यान हटाने के लिए मांस का टुकड़ा लेकर शेर के बाड़े में घुस जाते हैं। इस वीडियो में इतना ही सीन दिखाया गया है। वायरल वीडियो को ट्विटर पर @jalal201677603 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 37 लाख लोग देख चुके हैं।
अधिकतर लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं।
