Monkey Viral Video: इंटरनेट पर बंदर और शख्स के बीच लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि पहले शख्स बेवजह ही बंदरों को पीटने लगता है। इस बात से नाराज एक बंदर उसपर हमला कर देता है और मारकर उसे जमीन पर गिरा देता है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान होने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर दिया है।

शख्स पर जोरदार झपट्टा मारता है बंदर

एक्स पर Ankit Rawal नाम के यूजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बंदरों पर बेवजह अटैक कर रहा है। उसने एक के बाद एक कई बंदरों को थप्पड़ और मुक्के मारे। इस बात से बंदर चिढ़ गए और पलटवार कर दिया। वीडियो जिसे वृंदावन का बताया जा रहा है में दिखाया गया है कि एक बंदर छज्जे पर चढ़ता है और सीधे शख्स पर कूद जाता है। वो इतनी तेज झपट्टा मारता है कि शख्स जमीन पर गिर जाता है।

बच्चे को त्रिशूल लेकर दौड़ाने लगा भोलेनाथ की वेशभूषा वाला शख्स, पूछा – क्यों नहीं आते हो मंदिर, Viral Video देख यूजर्स की निकल गई हंसी

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को 12 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट से भर दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वृन्दावन के बंदरों से कोई नहीं जीत पाया। सिर्फ फ्रूटी से ही आप अपने को बचा सकते हो।” दूसरे यूजर ने कहा, “वृंदावन के बंदर, डेली WWE देखते हैं। वे रैंडी, जॉन सीना के फैन हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “इंसान कितना भी गंभीर क्यों ना हो लेकिन, ऐसी वीडियो देखकर हंसी आ ही जाती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये वृंदावन के बंदर हैं, इनको हल्के में न लेना।”

हाथों से पानी का बोतल छीनने लगा बंदर फिर दीदी ने जो किया…, Viral Video देख यूजर्स बोले – सलाम है आपको

बता दें कि इसी साल वृंदावन में एक शख्स से बंदर ने उसका सैमसंग S25 अल्ट्रा फोन छीन लिया था और ऊंचाई पर जाकर बैठ गया। फोन छीने जाने के बाद शख्स बेचैन हो गया। हालांकि, उसने दिमाग लगाया और अपना फोन वापस पा लिया। बंदर से फोन वापस पाने के लिए शख्स द्वारा किए गए जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…