राजस्थान के जयपुर से एक विदेशी महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। यहां एक टैक्सी ड्राईवर ने ना सिर्फ महिला के साथ छेड़खानी की बल्कि उसे गलत तरीके से छूने और होटल तक पीछा करने की भी कोशिश की। सोशल मीडिया पर इस शख्स की हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विदेशी महिला के साथ हुई छेड़खानी
टैक्सी ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया। इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया और टैक्सी ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग होनी लगी। विवाद अधिक बढ़ता देख पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। अब आरोपी टैक्सी ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
वीडियो शेयर कर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है, “अभी यह वीडियो देखने को मिला जिसमें यह आदमी एक विदेशी पर्यटक को गलत तरीके से छूते हुए देखा जा सकता है। यह बेहद शर्मनाक है। राजस्थान पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन घटनाओं से देश का नाम बदनाम हो रहा है!” ट्विटर यूजर @lkantbhardwaj ने लिखा, “राजस्थान में कांग्रेस की लपकी सरकार के राज में लपका विदेशी महिला पर्यटक के साथ कैसा दुर्व्यवहार कर रहा है. देश की इज्जत मिट्टी में मिला रहे हैं बेशर्म।”
@ZunaidRehman ने लिखा, “निर्लज व्यक्ति एक विदेशी महिला को गंदे तरीके से छू रहा है। ऑन कैमरा यह बदतमीज़ आदमी देश का नाम खराब कर रहा है! ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए!” @HanumanDidwana नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में विदेशी महिला पर्यटक के साथ कोई व्यक्ति दुर्व्यवहार करके देश की इज्जत मिट्टी में मिला रहे हैं।”
वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के लिए एक पुलिस टीम बना दी गई है। छेड़छाड़ का वीडियो करीब 15-20 दिन पुराना है जिसे मोती लाल अटल रोड पर बनाया गया है। विदेशी महिला एक होटल में पुरुष साथी के साथ रुकी थी। होटल से से जानकारी इकट्ठी की जा रही है।