दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (15 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घूसखोरी का आरोप लगाया था। तब से ट्विटर पर #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त ट्रेंड कर रहा है। ट्रेंड पर लोग पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी को भी निशाने पर ले रहे हैं। लोगों में बीजेपी और पीएम मोदी दोनों के लिए गुस्सा दिख रहा था। कोई लिख रहा था ‘हर गली मोहल्ला अब यही बोलेगा #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त ‘, दूसरे ने लिखा, ‘न खाउंगा न खाने दूँगा पर CM था जब …. कितना खाया’, वहीं तीसरे ने लिखा, ‘जिसने विश्वास किया, उसी को दगा दिया, वैसे अडवाणी जी का स्वास्थ्य कैसा है’ इसके अलावा लोगों ने कुछ वीडियो भी शेयर किए जिसमें नोटबंदी से परेशान लोग सरकार को कोस रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को भी दिखाया गया। लोगों ने उन सभी पर बिकाऊ होने का और बीजेपी सरकार के खिलाफ ना लिखने का आरोप भी लगाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में आपात सत्र के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला था और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि आदित्य बिरला ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट के पास से बराबद 2012 के मैसेज से पता चला कि उसने गुजरात सीएम को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा, ‘आदित्य बिरला ग्रुप पर अक्टूबर 2013 में छापा पड़ा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कागजात ले लिए थे। ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट शुभेंन्दु अमिताभ के लेपटॉप, ब्लैकबेरी को भी लिया गया था। उसमें एक एंट्री में लिखा था गुजरात सीएम 25 करोड़। गुजरात के सीएम के आगे 25 करोड़ और ब्रेकिट में 12 दिए और बाकी ? लिखा था। गुजरात सीएम कौन थे उस वक्त….नरेंद्र मोदी जी 2012 में। ‘
केजरीवाल ने विधान सभा में आगे कहा था कि पहली बार कुर्सी पर बैठे किसी प्रधानमंत्री का नाम काले धन के किसी घोटाले में आया है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि ‘पनामा घोटाले में मोदी जी के कितने दोस्तों के नाम थे, मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 648 लोगों के स्विस बैंक अकाउंट नंबर तक लिखे हुए थे, मगर कार्रवाई इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस लिस्ट के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के दोस्त हैं।’ दस्तावेज सामने रखते हुए सीएम ने कहा था, ‘आज मैं सबूत लेकर आया हूं। आयकर विभाग ने 15 अक्टूबर 2013 को आदित्य बिरला ग्रुप पर छापेमारी हुई। वापस आने के बाद इनकम टैक्स की अप्रेजल रिपोर्ट में बिरला ग्रुप के अकाउंटेंट ने कहा कि मैं हवाला का पैसा लेकर आता हूं। मेरे बॉस का नाम शुभेन्दु अमिताभ हैं। वे बिरला ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट थे।’
#मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आ रहे हैं-
जिसने विश्वास किया, उसी को दगा दिया |
वैसे अडवाणी जी का स्वास्थ्य कैसा है |#मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त @ArvindKejriwal— Atul Chanpuriya (Modi Ka Parivar) (@atulchanpuriya) November 16, 2016
मेरा तो 1 दोस्त बोल रहा है साला मोदी पर अँधा विश्वास किया और ये तो खुद भ्रष्ट निकला #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त @ArvindKejriwal
— Rational Banda (@RationalityFirs) November 16, 2016
गली, मोहल्ला क्या |
देश का हर बच्चा, युवा बोलेगा मस्त
साहेब जी#मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त @ArvindKejriwal— Atul Chanpuriya (Modi Ka Parivar) (@atulchanpuriya) November 16, 2016
"Those involved in big scams, now have to stand in long queues to take out Rs 4000." ~ PM #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त pic.twitter.com/ShTh2n1SLX
— Rakesh (@AAPKA_RK) November 16, 2016
@ArvindKejriwal ने सबूत पेश किये मोदी ने CM रहते हुए 25 करोड़ की घुस ली और बिकाऊ पेपर यह न्यूज़ छाप रहा है देखिये। #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त pic.twitter.com/XQhol44xNg
— Rational Banda (@RationalityFirs) November 16, 2016
??
न खाउगा न खाने दूँगा
पर CM था जब …. कितना खाया #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त
— Mahesh AAP ?? (@mjdoshi) November 16, 2016
हर गली मोहल्ला अब यही बोलेगा #मोदी_भ्रष्ट_जनता_त्रस्त @ArvindKejriwal
— Rational Banda (@RationalityFirs) November 16, 2016