उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। इस घटना पर बिजनौर पुलिस की ओर से जानकारी भी दी गई है।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बेखौफ बदमाश एक सिपाही को पकड़कर उसे खींच रहे हैं। इस दौरान एक बदमाश ने सिपाही के हाथ से राइफल छीनकर फरार हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से 2 बदमाशों ने इंसास राइफल छीन ली है। इसके साथ बदमाशों ने सिपाही की पिटाई भी की है।

मोहम्मद इमरान नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि यूपी में पुलिस नहीं है सेफ, बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तमंचे की नोक पर दो कांस्टेबल से इंसास राइफल लूटकर बदमाश फरार। इस वीडियो पर बिजनौर पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया कि थाना अफजलगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके साथ जानकारी दी गई है कि अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं।

बिजनौर पुलिस ने आगे बताया कि राइफल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में चार टीमें लगाई गई हैं। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कौशल नाम के यूजर लिखते हैं कि सरकार की दूरबीन कहां है? अनीता नाम की यूजर ने लिखा – ठांय – ठांय की ट्रेनिंग ली होती तो यह सब नहीं होता।

अजीज नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ यूपी पुलिस में मंदिर का घंटा हो गई है, जिसे देखो बजा कर चला जाता है’। पवन मिश्रा नाम के यूजर सरकार से पूछते हैं कि गुंडे तो प्रदेश छोड़कर चले गए थे, फिर से घर वापस आ रहे हैं क्या? जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीनों पहले भी इस तरह की घटना यूपी के कासगंज में हुई थी। जहां बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर सिपाही से रायफल और कारतूस लूट लिए थे।