उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। कहा जा रहा है कि मंत्री को ट्रेन पकड़ना था तो उनकी गाड़ी प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई। हालांकि वह और उनकी गाड़ी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए। अब उनकी गाड़ी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर मंत्री धर्मपाल सिंह लोगों के निशाने पर आ गये हैं।

चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंची कार

बताया जा रहा है कि धर्मपाल सिंह सिंह को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी लेकिन मंत्री जी लेट हो गए। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल आ चुकी थी। ट्रेन छूटने के डर से मंत्री धर्मपाल सिंह सीधे कर से सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये। सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर वायरल हो रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर चुटकी ली है।

अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब विक्रम चांद पर लैंड कर सकता है तो क्या यूपी के मंत्री जी की गाड़ी सीधे प्लेट फार्म पर लैंड नही कर सकती?’ एक अन्य ने लिखा, ‘शुक्र है कि किसी यात्री पर कार नहीं चढ़ा दी ,अगर चढ़ा देते तो भी कोई क्या ही कर लेता, सारे यात्रियों को मंत्री जी को सम्मान समारोह में श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित करना चाहिए।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गाड़ी ही सीज कर देनी चाहिए, अगली बार साइकिल से भी आने से पहले सौ बार सोचेंगे।’ अभिषेक उपाध्याय ने लिखा, ‘यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब मंत्री जी ट्रेन के AC फर्स्ट कोच में अपनी कार समेत एंट्री करने के लिए अड़ जाएं! अब मंत्री हैं। इतना प्रोटोकॉल तो बनता ही है।’ एक अन्य ट्विटर ने यूजर ने लिखा, ‘मंत्री जी का कुछ नहीं होगा, किसी दूसरे मुर्गे को हलाल कर दिया जायेगा।’

बता दें कि ट्रेन पकड़ने के लिए मंत्री की कार दिव्यांग के लिए बने रैंप पर चढ़ते हुए प्लेटफॉर्म एक पर बने एस्केलेटर तक पहुंच गई। इसके बाद मंत्री जी उतरकर चले गए और गाड़ी को वहीं रोक दिया गया। अचानक प्लेटफॉर्म पर गाड़ी देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।