केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रेन में बैठकर फाइल पढ़ते और कागजात पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि वह अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री के इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर वन्दे भारत एक्सप्रेस में बैठकर कागजात पढ़ते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वह अपने कार्यालय की फाइल को पास कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर संदीप ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को वंदे भारत एक्सप्रेस में काम करते हुए देखा गया, वंदे भारत में यात्रा करते समय अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए एक मंत्री, नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की गंभीरता को दर्शाता है।

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

@imanojyadav यूजर ने लिखा कि इतना मत करो कि बेचारे खिलाड़ी सड़कों पर आ जाएं। @nishant_srivast यूजर ने लिखा कि भाई मेरी भी फ़ाइल दो साल से मंत्री जी के पास पड़ी है, ज़रा आदेश करा दो ट्रेन से। @SATYASAARTHI यूजर ने लिखा कि मंत्री काम ऐसे करते अपना प्रचार करवाते हैं, मगर आदेश, नाम और श्रेय फिर भी मोदी जी का ही होगा। एक यूजर ने लिखा कि खेल मंत्री से कहो कि खिलाड़ी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास जायें और उनकी बातें सुने।

एक यूजर ने लिखा कि काश यही कैमरा इनके ऑफिस में लगाया जाता तो प्रतिदिन का कार्य देखा जा सकता कि कितना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। देवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा – नए मंत्री, ट्रेन में भी कैमरा लेकर चलते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि काम करने वाला कभी दिखावा नहीं करता है। अशोक पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि दुःख की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की समस्या पर ध्यान दे नहीं रहे हैं।

बता दें कि अनुराग ठाकुर के इस वीडियो को @thakurbjpdelhi यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में अनुराग ठाकुर ट्रेन में बैठकर फाइल पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर कहा गया है कि वह कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसी पर लोग कमेंट्स कर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बात करने और समस्या को सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।