दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया है। उसने शनिवार (7 अप्रैल, 2018) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। दो बार की पूर्व विजेता चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो की 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की पारी के अलावा चोटिल केदार जाधव की नाबाद 24 रनों की पारी के दम पर एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
एक समय चेन्नई की हार तय लग रही थी, लेकिन ब्रावो ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने इसी ओवर में जसप्रीत बुमराह पर तीन छक्के जड़े।
ब्रावो जब आउट हुए तब चेन्नई को एक ओवर में सात रनों की जरूरत थी। ऐसे में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर गए जाधव ने वापसी की और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई। मैच का परिणाम सोशल मीडिया में भी खासा चर्चा का विषय रहा।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने जमकर मजे लिए। कई यूजर्स ने मुंबई की प्रशंसक ‘प्रेयर आंटी’ की भी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी दुआ इस बार काम नहीं आई। देखिए मुंबई की हार के बाद लोगों ने कैसे लिए मजे।
इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने लिखा है कि आंटी की दुआ इस बार काम नहीं आई
Unbelievable is an understatement. Dwayne Bravo just stealing one from under Mumbai’s nose #MIvCSK
— Sanjay Nair (@SNair72) April 7, 2018
Bowler: Howzatttt?
Umpire: First complete KYC to continue
#MIvCSK pic.twitter.com/5vBRRN1tX4
— Akshay Kokde (@AkshayKokde) April 7, 2018
Bravo to H Pandya #MIvCSK #IPL18 pic.twitter.com/yCN2NHrjRc
— Shrik 🙂 (@shriktweets) April 7, 2018
PSL में उतने दर्शक भी नही होते जितने CSK के पास बोलिंग ऑप्शन्स है #MIvsCSK #IPL2018
— Vatsal Tripathi (@Psit_vatsal) April 7, 2018
कभी कभी तो इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद इतना दौड़ता चला जाता है कि अगली बॉल डालने के लिए उसे ऑटो करके वापस आना पड़ता है #MIvsCSK #MumbaiIndians #ChennaisuperKing
— Yash Ambagade (@itsyash14) April 7, 2018
And Imran Tahir ran half ground after sending Kishan back to pavilion #CSK #IPL2018 #MIvCSK #Yellove #WhistlePodu
— Pratik Totla (@pratiktotla29) April 7, 2018