दिल्ली मेट्रो में कम कपड़े पहने रिदम चान्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती मेट्रो के अन्दर एक युवक कपड़े उतारकर नहाने लगता है। यह देख अगल बगल के लोग हैरान रह जाते हैं और वहां से उठकर चले जाते हैं। वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है।
ट्रेन में युवक के नहाने का वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक मेट्रो में पूरे कपड़े पहने हुए यात्रा कर रहा है, उसके साथ एक सूटकेस भी है। अचानक युवक अपने कपड़े उतारने लगता है और फिर अपना सूटकेस खोलकर उसमें बैठ जाता है। यह देखकर वहां मौजूद अन्य लोग हट जाते हैं। इसके बाद युवक सूटकेस में बैठकर नहाने लगता है। इस दौरान वह साबुन भी लगाते हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Krishna78237984 यूजर ने लिखा कि नमूने हर जगह पाये जातें हैं न्यूयॉर्क कोई अपवाद नहीं। @MukeshAdani01 यूजर ने लिखा कि ये तो मुझे भारतीय लग रहा है। हमें ही शौक़ है ट्रेंडिंग रहने का। @damrudhari_ यूजर ने लिखा कि जल्द इसका नकल इंडिया में भी होने वाला है। एक यूजर ने लिखा कि इसे देखकर भारत के किसी मेट्रो में कोई नहाने ना लगे, सुरक्षाकर्मियों को सावधान होने की जरूरत है।
@Shailes67476168 यूजर ने लिखा कि शायद पानी बचाओ के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। एक यूजर ने कहा कि ये वीडियो पुराना है, अब क्यों वायरल हो रहा है? @DrShakib यूजर ने लिखा कि आज की पीढ़ी किसी तरह बस लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है। एक यूजर ने लिखा कि आज कल लोगों पर रील हावी हो गई है इतना लाइक्स व्यूज़ मिल जाएँगे तो इतना पैसा मिल जाएगा इसलिए पैसे के लिए लोग कुछ भी कर ले रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो में कम पकड़े पहने सफ़र कर रही रिदम चान्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लोगों ने उनपर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद DMRC ने बयान जारी कर कहा था कि कोई यात्री ऐसे कपड़ों में यात्रा ना करें, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। ऐसे लोगों पर शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी जा सकती है।