Bengaluru Viral Video: देर रात पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से ट्रैवल करना आज भी हमारे देश में लड़कियों-युवतियों के लिए थोड़ा टेंशन का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को देर रात या आधी रात के बाद महिलाओं के लिए सेफ नहीं समझा जाता है। समय-समय पर ऐसी खबरें आती हैं जो इस डर को सार्थक करती हैं। इसी डर के साथ बीते दिनों भी बेंगलुरु में एक महिला रात के 12 बजे के बाद ऑटो में सफर कर रही थी।

वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया

हालांकि, कैब सर्विस कंपनी से जुड़ी ऑटो के अंदक कुछ ऐसा लिखा था, जिसे पढ़कर उसकी सांसों में सांस आई और उसने तत्काल ही सुरक्षित महसूस करना शुरू कर दिया। उसने अपना अनोखा अनुभव ऑनलाइन शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

इंस्टाग्राम पर littlebengalurustories नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला देर रात ऑटो से सफर रही है। वो बता रही है कि रात के बारह बज रहे हैं और वो ऑटो से सफर कर रही है। तभी उसने ऑटो के अंदर चिपके एक कागज पर लिखा हुआ पढ़ा – मैं भी पिता-भाई हूं। आपकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आप आराम से पीछे बैठिए।

‘अपनी शादी छोड़कर आया था मैं…’, कोलकाता में मेसी को एक झलक देख भी नहीं पाने बाद मायूस हुआ फैन, देखें Viral Video

वीडियो में युवती को बताते हुए देखा गया है कि इसे पढ़ने के बाद वो सच में सुरक्षित महसूस कर रही है। महिला के वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। खासकर बेंगलुरु के मूल निवासियों ने इस बात का काफी प्रचार किया है कि यह शहर देर रात ट्रैवल करने के लिए सबसे सेफ शहर है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – मैं इस शहर को पिछले 20 सालों से जानता हूं। यह सबके लिए सबसे सुरक्षित शहर है। दूसरे यूजर ने कहा – हम यही चाहते हैं – और हमें ठीक यही करना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा – ये असली नम्मा बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर हैं और उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

कांपते हाथ, मदद के लिए इधर-उधर घूमती निगाहें; बैक में चेक भरते वक्त संघर्ष करते दिखे बुजुर्ग, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – इतनी सुरक्षित जगह होने के बावजूद, ये लोग इस राज्य की भाषा सीखने में इतने जिद्दी हैं ताकि उन्हें घर जैसा महसूस हो। कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए, और कहा कि ड्राइवरों द्वारा ऐसे छोटे लेकिन सोच-समझकर किए गए काम शहर में महिलाओं के लिए चिंता कम करने और देर रात की यात्रा को अधिक सुरक्षित महसूस कराने में बहुत मददगार हो सकते हैं।