Crocodile Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए हैं। वीडियो तो काशगंज के नद्राई पुल का बताया जा रहा है में कुछ युवक सो रहे मगरमच्छ के साथ खतरनाक मजाक करते नजर आते हैं, लेकिन यह मजाक कुछ ही सेकंड में मौत से सामना बन जाता है।
बिजली की रफ्तार से पलटकर किया हमला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल मगरमच्छ किनारे पर शांत पड़ा हुआ होता है। कुछ लड़के उसे सोया हुआ समझकर उसके पास पहुंच जाते हैं और हंसी-मजाक करते हुए उसकी पूंछ खींच देते हैं। शुरुआत में सब कुछ मजाक जैसा लगता है, लेकिन अगले ही पल माहौल डरावना हो जाता है।
‘भाई इसे ऑस्कर दो’! बच्चे ने चलाई नकली बंदूक तो हाथी के बच्चे ने की ऐसी एक्टिंग, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; Video Viral
जैसे ही मगरमच्छ को खतरे का एहसास होता है, वह बिजली की रफ्तार से पलटकर हमला कर देता है। उसका आक्रामक अंदाज और तेज मूवमेंट देखकर साफ समझ आता है कि जंगली जानवरों के साथ की गई जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। वीडियो में मगरमच्छ के हमले से वहां अफरा-तफरी मच जाती है और लड़के जान बचाकर भागते नजर आते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की। कई लोगों ने लिखा, “इसे बहादुरी नहीं, बेवकूफी कहते हैं,” तो कुछ ने कहा, “जंगली जानवर खिलौना नहीं होते।” वहीं कई यूजर्स ने इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, मगरमच्छ बेहद खतरनाक शिकारी होते हैं और जरूरत पड़ने पर पलक झपकते ही हमला कर सकते हैं। सोया हुआ जानवर भी खतरे से खाली नहीं होता। ऐसे वीडियो यह साफ मैसेज देते हैं कि वाइल्डलाइफ के साथ मजाक करना मौत को न्योता देना है।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो एक डरावनी चेतावनी है। रोमांच और लाइक्स के चक्कर में की गई ऐसी हरकतें न सिर्फ खुद की जान खतरे में डालती हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती हैं। यह वीडियो देखकर एक बात तो तय है – जंगली जानवरों से दूरी ही सबसे बड़ी समझदारी है।
