मेघालय चुनाव से पहले बीफ का मुद्दा चर्चाओं में आ गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि पार्टी ने बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और वह बीफ खाते हैं और इसमें कोई समस्या नहीं है। अर्नेस्ट मावरी के इस बयान पर भाजपा लोगों के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर विपक्ष के अलावा तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बीफ पर क्या बोले मेघालय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष?
एक इंटरव्यू में अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसी भी चर्च पर कोई हमला नहीं हुआ है और पार्टी बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है। आप इसे 2 मार्च को देखेंगे।”
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@ranvijaylive यूजर ने लिखा कि अच्छी बात है… कोई क्या खाए, क्या पहने, ये कोई तय नहीं करेगा। BJP ऐसी ही पार्टी है। BJP को कोई दिक्कत नहीं अगर कोई बीफ खाए। @Vinaysheel_cg यूजर ने लिखा कि हिंदुत्व और गौ के कथित रक्षक कहां हैं? कहां हैं RSS ? VHP? बजरंगी ? कहां हैं स्मृति ईरानी? प्रज्ञा ठाकुर? मालिक ने मना किया है क्या? पांखुड़ी पाठक ने लिखा कि कोई ये बजरंग दल और गौ रक्षक के वेश में घूम रहे हत्यारों को दिखाएं। पहली बार नहीं है कि कोई भाजपा नेता गर्व से कह रहा है कि “मैं बीफ खाता हूं” । इससे पहले भाजपा मंत्री किरन रिजिजू भी यह कह चुके हैं।
@AnuragVerma_SP यूजर ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, क्या इस दोहरी मानसिकता को आपका समर्थन है? यदि हां, तो क्यों? यदि नहीं, तो तत्काल खंडन करें, निलंबन करें। काॅमेडियन राजीव निगम ने लिखा कि आप बीजेपी में हैं तो वैसे भी कोई नहीं रोक सकता.. बीफ खाइये, बीफ बेचिये और दूसरा कोई ऐसा कुछ करें तो उसको पटक के मार भी सकते हैं। सर्वाधिकार सुरक्षित है क्योंकि आप बीजेपी से हैं, बाकी टेंशन वो लोग लें, जो बीजेपी में नहीं हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि गौ तस्करी के मात्र शक में आकर भाजपा वाले यूपी, राजस्थान और हरियाणा में मुस्लिम युवकों की हत्या कर रहे हैं। भाजपा मेघालय प्रदेश अध्यक्ष जब एलान किया कि मैं बीफ खाता हूं तो किसी गौरक्षक का खून नहीं खौला क्यों भाई?
बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है, जबकि नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव से जुड़े एक साक्षात्कार के दौरान मेघालय प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने बीफ को लेकर यह बयानबाजी की है। गौरतलब कि मेघालय में बीजेपी और नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के गठबंधन की सरकार थी, जो कुछ दिन पहले ही टूट गया। बीजेपी का आरोप था कि NPP एक ‘भ्रष्ट’ पार्टी है और बीजेपी भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपना रही है।