महाराष्ट्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सफाई कर्मचारी इस दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट करते और उसे उठाकर पटकते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी सफाईकर्मी को कड़ी सजा देने की मांग होने लगी। कहा जा रहा है कि सफाई कर्मचारी ने फ्री में केले मांगे थे, दिव्यांग दुकानदार ने देने से मना कर दिया था।
फ्री में केला नहीं दिया तो की मारपीट
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद जब दिव्यांग दुकानदार अपना ठेला आगे लेकर जाने लगता है तभी आरोपी सफाई कर्मचारी ने पहले लात मारता है और उसके बाद जब दिव्यांग उसके पास आने की कोशिश करता है तो वह उठाकर उसे जमीन पर पटक देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की और आक्रोश व्यक्त किया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शालू नाम के यूजर ने लिखा कि लोग अपने से कमजोर लोगों पर ही क्यों हमले करते हैं? एक यूजर ने लिखा कि केले वाले दुकानदार के जब्जे को सलाम! रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि लोगों को मुफ्तखोरी की आदत लग गई है। बिना पैसे दिए मेहनत कर रहे लोगों का हिस्सा खाने लगते हैं। बिन्दू नाम की यूजर ने लिखा कि ये तो ठीक नहीं है, वो दिव्यांग है बेचारा। काम करके खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है और ये उठाकर उसे पटक दिया।
एक यूजर ने लिखा कि कमजोर है इसलिए मार ने की हिम्मत हुई अगर वही ठेला वाला हट्टा-कट्ठा होता तो हिम्मत नहीं होती। यह देख कर बहुत ही दुःख और अफ़सोस हो रहा है। अंकित नाम के यूजर ने लिखा कि शर्म आनी चाहिए इसे, किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। मिलन नाम के यूजर ने लिखा कि इस सफाई कर्मी की अच्छे से सफाई होनी चाहिए।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़, आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भायंदर पुलिस ने पिटाई करने वाले सफाई कर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 323, 427 और अपंग कायदा कलम 92 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।