भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अपनी चुनावी तैयारियों के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसके साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनका कहना है कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता है कि बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया जाए। इसी तरह के कई विषय को लेकर आज तक न्यूज़ चैनल के एक इंटरव्यू के आजाद से सवाल पूछे गए थे।

एंकर राहुल कंवल ने आज़ाद से पूछा था कि मायावती ने जिस तरह से पार्टी संभाली। उसमें आपको अच्छा और बुरा क्या लगा? इसके जवाब में आजाद ने कहा था कि 2006 से पहले काशीराम के नेतृत्व में तीन सरकारें चली थी। अपनी चौथी सरकार चलाने के बाद उन का ग्राफ नीचे ही गिरता गया। उन्होंने कहा था कि उनकी लीडरशिप में पार्टी नीचे जा रही है तो लोगों का सवाल पूछना लाजमी है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आजाद ने कहा था कि उनके नेतृत्व में पार्टी नीचे जा रही है इसलिए लोगों को एक नए विकल्प की जरूरत है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि जो नेता अपने लोगों के साथ हर क्षण खड़ा रहता है, उसी के साथ जनता भी खड़ी रहती है। उनसे पूछा गया था कि क्या तमाम राजनीतिक मुद्दों पर बीएसपी अब बीजेपी का समर्थन करती नजर आती है। क्या बीजेपी की बी टीम बन गई है?

चंद्रशेखर आजाद बोले – मायावती को ‘बुआ’ और प्रियंका गांधी को मानता हूं ‘बहन’, यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर कही यह बात

आजाद ने जवाब दिया था, ‘ अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करते नजर आते हैं। बीएसपी ने कई बार मिलकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई है। इन्होंने ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को भी समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि कई बार अपने राजनीतिक लाभ को देखते हुए लोग इस तरह के समझौते कर लेते हैं। कुछ नेता ईडी के डर से भी समझौता कर लेते हैं।

चंद्रशेखर आजाद से पूछा – अखिलेश यादव के लिए मन में सॉफ्ट कॉर्नर है क्या? इस सवाल पर भीम आर्मी चीफ ने दिया था कुछ ऐसा जवाब

आजाद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनकी सरकार ब्लैकमेल करती है। जिन लोगों ने सरकार चलाई है उनकी फाइल खोल कर रख देती है, समय-समय पर उनको दिखाती रहती है जिससे लोग चुप हुए बैठे रहते हैं। गौरतलब है कि आजाद ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने दावा किया है कि इस बार हम बीजेपी को यूपी की सत्ता से बेदखल कर देंगे।