उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कहीं कोई अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की स्पेलिंग नहीं बता पाता तो कहीं कोई नेता एमएलए का फुल फॉर्म भी नहीं बता पाए। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बसपा की ओर से एक प्रत्याशी से एमएलए का फुल फॉर्म पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब विधानसभा जाएंगे तब तो जानेंगे न।
दरअसल यह वायरल वीडियो गोंडा के मनकापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्याम नारायण का है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा कि MLA का फुल फॉर्म क्या होता है? उन्होंने जवाब दिया – अरे एमएलए का फुल फॉर्म विधायक होता है और क्या होता है। विधायक कहते हैं और क्या कहते हैं.. आप बताइए क्या कहते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि यह सब जब विधानसभा पहुंचेंगे तब बताएंगे न.. वहां पहुंचने पर जानेंगे। यह सब आप कैसे घुमा कर पूछ रहे हैं.. आप जानिए.. आपको नमस्कार। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट : महेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह के सवाल केवल बसपा के प्रत्याशी से ही क्यों पूछा जा रहा है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से भी जरा पूछिए। अखिल त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जब राबड़ी देवी बिना पढ़े लिखे बिहार के मुख्यमंत्री बन सकती है तो जिस व्यक्ति को एमएलए का फुल फॉर्म नहीं पता है, वह विधायक क्यों नहीं बन सकता है।
सूरज बौद्ध नाम के एक यूजर लिखते हैं – किसी बीजेपी के प्रत्याशी से भी इस तरह के सवाल पूछे जाने चाहिए ताकि पता चले कि उन्हें कितना ज्ञान है। अनुभव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ गजब की राजनीति है.. जिन्हें एमएलए का फुल फॉर्म नहीं पता, वह विधानसभा जाने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों के प्रतिनिधित्व से ही जनता का बेड़ा गर्क हुआ है।’ जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल में ही समाजवादी पार्टी के एक नेत्री का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग नहीं बता पा रही थीं।