Jeevansathi Bizarre Advertisement in Delhi: अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं और अब तक शादी नहीं की है तो आपको पता होगा कि शादी का प्रेशर क्या होता है। आप लोगों में से कुछ ने तो फैमिली फंक्शन जाना और रिश्तेदारों से मिलना ही बंद या कम कर दिया होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास बात करते को एक ही टॉपिक होती है, वो है आपकी शादी।

घरवाले भी अक्सर कहते हैं ये बात

आप में से कई लोगों के साथ तो स्थिति ऐसी होगी कि आपसे घरवाले भी अक्सर ही ये कहते होंगे कि …बता दे अगर कोई पसंद हो तो उसी से शादी करा देंगे। हालांकि, इन सब बातों को दरकिनार कर आप बस अगले साल कर लेंगे शादी कहकर बच रहे होंगे।

हालांकि, अब रिश्तेदारों के साथ ही मेट्रिमोनियल साइट Jeevansathi.com ने भी आपको शादी के लिए प्रेशर में डालने की ‘मुहिम’ शुरू कर दी है। Jeevansathi.com ने दिल्ली में अपना प्रचार करते हुए ऐसे पोस्टर और बिलबोर्ड लगाए हैं कि 90 के दशक के कुंवारे लोग उसे देखते ही या तो सिर पीट लेंगे या शर्मा जाएंगे।

मेट्रिमोनियल साइट ने 90 के दशक के कुंवारे लोगों को टारगेट करते हुए अपना नया प्रचार अभियान शुरू किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई पोस्टर लगाए हैं, जिनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वायरल हो रहे पोस्टर की तस्वीर में से एक में लिखा है, ” डियर 90s किड, बैंड वाले इंतजार कर रहे हैं, आपकी बारात कब निकलेगी?” दूसरे में लिखा है, “डियर 90s किड, अब तो इस बिल बोर्ड ने भी सेहरा पहल लिया, तुम कब पहनोगे?” एक अन्य में लिखा है, “डियर 90s किड, अब तो ये बिलबोर्ड भी मंडप में बैठ गया है, तुम कब बैठोगे?”

यूजर्स ने तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दिया

वायरल फोटो ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यूजर्स ने तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “जीवनसाथी डॉट कॉम तो बुआ जी वाली हरकतें कर रहा है।” दूसरे ने लिखा, “रिश्तेदार कम थे जो अब ये भी आ गए हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम कुंवारे ही रहेंगे और तुम्हारा काम नहीं चलने देंगे।”