दिसंबर महीने के पहले दिन से ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 1 दिसंबर से रसोई गैस, माचिस, जिओ रिचार्ज से लेकर टीवी देखना महंगा हो गया है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। राजनीतिक दलों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जैसे – जैसे महंगाई बढ़ी, जुमलों के भाव गिर गये। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला लिखते हैं – अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹101 महंगा! लगता है शादी के सीज़न में भाजपा सरकार लोगों की ज़िंदगी में रोज़ महंगाई का तड़का लगा रही है। अब सिलेंडर हुआ ₹2,101 का। महंगाई अपरंपार, जनता की जेब काटे बार बार, ऐसी रही मोदी सरकार।
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि जियो का रिचार्ज महंगा हो गया और माचिस की डिबिया भी। मुबारक हो। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रुपए बढ़ गए। जोर से बोलो – रोज पड़े महंगाई की मार, फिर एक बार…। पत्रकार अभिनव पांडे लिखते हैं कि कमर्शियल सिलेंडर पर 101 रुपए का शगुन चढ़ गया, माफ कीजिए… बढ़ गया है। अब 2100 रुपए के पार हो गया, रेस्टोरेंट में खाना महंगा होगा। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इसी के साथ दिसंबर ने पूछा स्वागत नहीं करोगे हमारा?
दिनेश कुमार (@DineshKumarLive) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – महंगाई से बिल्कुल भी मत घबराइए, अपने पसंदीदा न्यूज़ चैनलों पर भरोसा रखिए। वह जल्दी आपको विश्वास दिला देंगे कि महंगाई देश के लिए कितनी जरूरी है। रविंद्र सिंह (@nrioendra1784) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि फोन से आग लगाना हो या कुछ माचिस से जलाना हो… अब जिओ पैक और माचिस दोनों महंगे हो गए हैं।
विजेंद्र सिंह (@Brahendrassingh) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अब तो पकौड़ा तलना भी मुश्किल हो गया है। नौशाद शेख (@Naushad451) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आम लोग लॉकडाउन की मार अभी तक झेल ही रहे थे दूसरी तरफ सरकार उसे डूबा डूबा कर मार रही है।