दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह और सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) के कई अन्य स्टार रविवार को प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे। अपने इस ट्वीट में मनोज तिवारी ने ये भी बताया कि यह शूट बीती 3 फरवरी को की गई थी। हालांकि मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल इस ट्वीट के साथ मनोज तिवारी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई दे रहे हैं, जो कि मनोज तिवारी के बगल में खड़े हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बातचीत संबंधी बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं।
चूंकि मनोज तिवारी भी इस मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में अब इस ट्वीट के बाद यूजर्स मनोज तिवारी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स मनोज तिवारी का बचाव भी कर रहे हैं कि उन्होंने पुलवामा हमले से पहले इस एपिसोड की शूटिंग की थी। ऐसे में उन्हें गलत नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन इसके बावजूद यूजर्स मनोज तिवारी द्वारा यह ट्वीट किए जाने की आलोचना कर रहे हैं। लोग इस एपिसोड का प्रचार करने के लिए मनोज तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं।
हमने 3 फरवरी को सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग ( CCL) के लिए @KapilSharmaK9 शो के लिए शूट किया.. आज रात @SonyTV पे देखिये>>The Kapil Sharma Show: Stars from Celebrity Cricket League add to the fun | Entertainment News, The Indian Express https://t.co/9IDvSwdogP via @IndianExpress
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 23, 2019
मनोज तिवारी, ये सफाई अब किसी काम की नहीं कि शूट 3 फरवरी का है।
जिस सिद्धू का विरोध @BJP4India सहित सारा देश #पुलवामा_अटैक से पहले से ही कर रहा है?
सिद्धू जो मोदी जी और बीजेपी को दिन-रात कोसता रहता है?दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद की गरिमा का ख्याल तो रखा होता?#शर्मनाक फन है ये।
— Suryavanshi (@Suryavanshi8888) February 23, 2019
this was recorded before pulwama attack, we shud raise our voice wisely
— #NamoAgain (@ibhagwa_n) February 23, 2019
तो घर बैठे चुपचाप देखे तिवारी जी… प्रचार करने की क्या ज़रूरत है। बंद कर दे इस एपिसोड को.. ऐसा कौन सा प्रलय आ जाएगा बंधु
— Karn (@01Karn) February 23, 2019
बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद जहां पूरे देश में गम और गुस्से की लहर है। वहीं इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर पहले ही आलोचना झेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू, पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ बातचीत की बात कर लोगों के निशाने पर आ गए। पंजाब विधानसभा में भी अपने स्टैंड को लेकर सिद्धू को विरोध झेलना पड़ा। इसका असर ये हुआ कि कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह को हटाने की मांग जोर पकड़ गई और आखिरकार शो के निर्माताओं को सिद्धू को शो से हटाना पड़ा। अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभा रही हैं।