मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच की वजह से आप और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि उन्हें आप को तोड़कर भाजपा के साथ जाने का ऑफर मिला। सिसोदिया ने कहा कि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ चल रहे केस को खत्म करने की बात कही गई और मुझे मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया। अब इस पर सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। 

मनीष सिसोदिया के दावे पर मनोज तिवारी का ट्वीट

दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘मनीष का फोन तो CBI ले गयी, ये उन्होंने खुद ही बोला था तो किसके फोन पर फोन या मैसेज आया, उसका नाम बताए और उनका फोन भी जांच के लिए जमा करवाएं ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए!’ वहीं अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि खुद के पैसे खुद को देकर खुद बिक रहे हैं, वाह आत्म निर्भरता वाह!

लोगों की प्रतिक्रियाएं

जीतेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बेवकूफ समझ रखा है क्या इन आप नेताओं ने जनता को, अरे अगर ऐसा कोई सुबूत है तो सीधा यूट्यूब पर डालो, टीवी पर चलवाओ। सबको पता चल जायेगा कि सच क्या है लेकिन होगा कुछ तब ना। कपिल कन्नौजिया ने लिखा कि अरे सांसद महोदय फोन ले गई है तो इसका मतलब ये तो नहीं हुआ कि सिम कार्ड भी ले गई हो और अगर सिम भी ले गई तो क्या सिम कार्ड दूसरा नहीं निकल सकता । आप तो बिलकुल गजबे बतिया रहे हो।

एमडी राजा खान ने लिखा कि नकली शराब से लोग मरें गुजरात में, ड्रग पकड़ा गया गुजरात में, बलात्कारियों को रिहा किया गया गुजरात में लेकिन छापे पड़ रहे हैं दिल्ली के नेताओं के घर। अरुण दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि शराब का शराब और ड्रग्स का ड्रग्स गुजरात में करने की ज्यादा जरूरत है।

शाहनवाज मिर्जा नाम के यूजर ने लिखा कि आप भी कमाल करते हो तिवारी जी, आपके हिसाब से घोटाला करोड़ों रुपए का हुआ है तो मनीष जी उस पैसे से दूसरा फोन तो खरीद ही सकते हैं ना, अगर पैसे नहीं हैं दूसरा फोन खरीदने के लिए तो मतलब घोटाला नहीं किया है। एक यूजर ने लिखा कि अगर सिसोदिया गलत बोल रहे हैं तो भाजपा को एक मानहानि का केस कर देना चाहिये।

बता दें कि आबकारी नीति की चल रही जांच को लेकर अब AAP और भाजपा के नेता आमने सामने आ गए हैं। एक तरफ जहां आप, मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताने में लगी हुई है, वहीं भाजपा के नेता उनके द्वारा घोटाला किए जाने के आरोप को सही बता रहे हैं। हालांकि सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है।