मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) ने कांग्रेस नेत्री राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बयान दिया तो सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में आ गए। कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) के साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media users) भी मनोज मुंतशिर को ट्रोल ((Manoj Muntashir Troll) करने लगे। इसी विवाद के बीच मुंतशिर के कुछ पुराने ट्ववीट्स (Old Tweet) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ़ की थी। पुराने ट्ववीट पर लोग मनोज मुन्तशिर से कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

मनोज मुन्तशिर का यह ट्ववीट वायरल

सोशल मीडिया पर मनोज मुन्तशिर के कई पुराने ट्ववीट वायरल हो रहे हैं। एक ट्ववीट में राहुल गांधी ने मनोज मुन्तशिर को आईफा अवॉर्ड जीतने पर 2015 में बधाई देते हुए लिखा था कि बॉलीवुड में अमेठी का टैलेंट। आप ने अच्छे गीतों के लिए आईफा अवॉर्ड जीतकर हम सबको गौरवान्वित किया है इसके जवाब में मनोज मुन्तशिर ने राहुल को अमेठी का सच्चा सपूत बताते हुए लिखा था,”मेरी मातृभूमि अमेठी के सच्चे सपूत को धन्यवाद, हम सब आपको राजीव गांधी की तरह ही प्यार करते हैं।

इसके साथ उनका एक और ट्ववीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपना गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां” शेयर किया है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक के बलिदान को दिखाया गया है। इसके साथ उन्होंने लिखा था,”तेरी मिट्टी लिखते समय मैंने नहीं सोचा था कि इसका गांधी परिवार से कनेक्शन हो सकता है। इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। गांधी परिवार की पीढ़ियों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है और इसे भुलाया नहीं जा सकता।” आगे उन्होंने लिखा था कि यह राजनैतिक ट्वीट नहीं है।

कांग्रेस नेत्री ने किया कटाक्ष

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पुराना ट्वीट शेयर कर लिखा कि, “कभी मनोज मुंतशिर इंसान हुआ करते थे, लालच में सबसे पहले ईमान बेच दिया।” कांग्रेस नेता चंदन यादव ने कमेंट किया – अब उन्हीं को गालियां देने का ठेका ले लिए कवि जी जिनकी प्रेरणा से तेरी मिट्टी में मिल जावां जैसा गाना लिखा।

लोगों ने यूं किया ट्रोल

पत्रकार रणविजय सिंह ने कमेंट किया कि सिर्फ़ 3 साल पहले वाले मुंतशिर जी, तब इस वीडियो ने उनके आंख में आंसू ला दिए थे। भावुक होकर मंतशिर लिखते हैं – गांधी की पीढ़ियों ने इस देश के लिए क़ुर्बानियाँ दी हैं और ये भुलाया नहीं जा सकता। लोग भावुकता में सच बोल जाते हैं, ये भी सच्चाई है। @RealNadeemAhmad नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता। @Hemrajeditorji नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”पहले मैं ऐसा था लेकिन समय बदलते ही जज़्बात बदल गए, ख्यालात बदल गए।” @SujataIndia1st नाम के एक अकॉउंट से लिखा गया कि एक वक्त वो भी था जब लॉजिक दिखता था मनोज मुन्तशिर को। @Rofl_Vishvas नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – कुमार विश्वास की एक लाइन याद आ गयी। तरह-तरह की गिजा मिलती है चुनावों में, कहीं पुलाव, कहीं पूरियाँ भी होती हैं, वो किसका साथ दे, जो हर तरफ़ का खाए हो, नमकहलाल की मजबूरियां भी होती हैं।