अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल बाद वापस आने पर अग्निवीरों को गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी। मनोहर लाल खट्टर के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा, “मैं घोषणा करता हूं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।” इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: प्रकाश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पूर्व फौजियों को दो दे नहीं पा रहे नौकरी। सारे दिल्ली में आकर जॉब ढूंढते है और अग्निवीरों को क्या खाक नौकरी दोगे?’ रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सरकार में पद खाली हैं तो चार साल इंतज़ार क्यों?’ संदीप सिंह ने लिखा कि ‘गारंटी आपके मुख्यमंत्री रहने की भी नहीं है। यह नौकरी तो दूर की बात है,खट्टर साहब अग्निपथ रद्द करो।’
श्याम कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अग्निवीर अगर आज सेना में भर्ती हों तो चार साल बाद बाहर आएंगे। क्या इस बात की गारंटी है कि अगली बार सरकार में आप ही आएंगे?’ हंसराज मीणा ने लिखा कि ‘देश में सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा स्टेट में हैं। पहले प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दो फिर देश के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का ठेका लेना।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर कल को ही आपकी CM की कुर्सी चली गयी तब क्या होगा? अगला बोल देगा हमने थोड़ी कहा था! तब?’ बीएन शर्मा नाम के यूजर ने भी सवाल उठाया कि ‘अच्छी घोषणा है लेकिन इसकी क्या गारंटी है कि चार वर्ष बाद राज्य में अग्निवीरों को नौकरी देने के लिए हरियाणा में आप और आपकी सरकार रहेगी भी या नहीं?’
बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि चार तक सेना की नौकरी करने के बाद, हम फिर नौकरी कहां करेंगे? इसी मुद्दे को लेकर युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। हालांकि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कई राज्य सरकारों और कुछ प्राइवेट कंपनियों द्वारा यह घोषणा की गई है कि चार साल वापस आने वाले अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देंगे।