शराब नीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार यानी 17 अक्टूबर को सीबीआई ने पूछताछ की है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। केजरीवाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल पूछते हुए चुटकी लेने लगे।

केजरीवाल ने किए ऐसे ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 8 सितंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जा पाएं। जिसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की रैली में कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव – गांव में बनाएंगे। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

बीजेपी हरियाणा के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया – जेल के ताले खुलने वाले हैं सिसोदिया और केजरीवाल जेल जाने वाले हैं। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कमेंट किया, ‘जेल के ताले तोड़ने वालों को डकैत कहा जाता है सर जी।’ कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने लिखा कि जो दिल्ली को लूटेंगे, वो कभी नहीं छूटेंगे। जेल उसको जाना होगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी? बीजेपी नेता सुनील यादव ने चुटकी लेते हुए पूछा – शराब मंत्री जेल चले गए क्या?

पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि अभी तो जेल गए ही नहीं है तो एडवांस में ऐसी दुआ क्यों कर रहे हैं? पत्रकार प्रशांत कुमार पूछते हैं – पर अभी जेल गए कहां है सर? श्रेयांश जैन नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – क्या ट्विटर ट्विटर खेलने में लगे हुए हो सर जी? अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि भाई ड्रामा बंद कर दो। जब जेल जाएंगे, तब तो जेल के ताले टूटेंगे।

हिमांशु द्विवेदी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मनीष सिसोदिया तो अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए हैं, मतलब अरविंद केजरीवाल जी इन्हें अब जेल भेजना चाहते हैं? रोशन नाम के एक यूजर ने लिखा – लगता है कि अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को जेल भिजवा कर ही दम लेंगे। अभिराज ठाकुर नाम के यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – जेल हुई भी नहीं है और यह सिसोदिया की कुर्बानी देने को तैयार हो गए हैं। अरे दोस्त हो या फिर दुश्मन?