दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद से आप और भाजपा आमने सामने हैं। भाजपा, मनीष सिसोदिया पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रही है तो वही आप का कहना है कि भाजपा, आप की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसीलिए उन्हें फंसाना चाहती है। इन सबके बीच मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया है।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली से जुड़ी कई खबरों को ट्वीट कर लिखा है कि वो परेशान करते रहेंगे, हम काम करते रहेंगे। मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अरुण वशिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा कि बात घुमाओ मत ये बताओ कि 5 लाख का कमरा 33 लाख में कैसे और क्यों बना? भ्रष्टाचार तो हुआ है। अब तो जेल में जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शंकर झा नाम के यूजर ने लिखा कि आप का काम बोलता है, दिल्ली में 1000 स्कूलों में विज्ञान के अध्यापक नहीं हैं। NYT ने दिल्ली के स्कूलों को विश्व का मॉडल स्कूल बताया है! वाह आप को तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए! ओम प्रकाश बिश्नोई नाम के यूजर ने लिखा कि 2024 में केजरीवाल, मोदी जी को ठीक वैसे टक्कर देंगे जैसे 2016 में रानू मंडल ने लता मंगेशकर को दी थी।
एक यूजर ने लिखा कि काम करना अच्छी बात है लेकिन दारू में जो घोटाला किया उस पर जवाब कब देंगे? चाय मांगी तो दारू पिलाते हो ये कैसा मान-सम्मान? अन्ना हजारे के लेटर का जवाब कब देंगे केजरीवाल? दिल्ली में लोकपाल कब ला रहे हो? प्रीतम मान नाम के यूजर ने लिखा कि आपको काम करने के लिए ही जनता ने इतना बड़ा मैनडेट दिया है, इसके लिए भी आप सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी लेना चाहते हैं। रही बात सीबीआई की तो उन्हें अपना काम करने दें,अगर आप ने गलत नहीं किया तो इसमें परेशान करने वाली कौन सी बात है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में एक भी अच्छा स्कूल बनाया है तो हमें दिखाओ। जैसे ही बीजेपी को पता चला कि आम आदमी पार्टी के विधायक एमसीडी के स्कूल देखने वाले हैं, सभी स्कूलों में ताला लगवा दिया। आप vs भाजपा की लड़ाई अब राष्ट्रपति तक पहुँच गई है। आप नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाला है।