दिल्ली की नई शराब नीति में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार यानी 17 अक्टूबर को पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद बाहर निकले मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उन्हें सीबीआई मुख्यालय में बीजेपी जॉइन करने का ऑफर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने
सीबीआई पर कई तरह के सवाल उठाए। इस बीच उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मनीष सिसोदिया का पुराना ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए लिखा था कि, ‘जांच के नाम पर धमका रही है केंद्र सरकार। मुलायम… कमाल है नेताजी। आप धमक क्यों रहे हैं? चोर की दाढ़ी में… तिनका?’ मनीष सिसोदिया के इस पुराने ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब सीबीआई से खुद घिरे हुए हैं तो सवाल उठा रहे हैं।
यूं ट्रोल कर रहे हैं लोग
ओजस नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि तो अब आप क्यों जांच के नाम पर धमक रहे हो? कमाल है चोर की दाढ़ी में तिनका। शिवम यादव नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – समय – समय की बात है, आपका ट्वीट आपके ऊपर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। कृष्णा राय नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि कल लिखा हुआ स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे मनीष सिसोदिया जी, लोगों को मूर्ख बनाना बंद करो और बताओ। घोटाला हुआ है या नहीं?
श्रवण कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – जब श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी संघर्ष कर रहे थे, तब मनीष सिसोदिया जी ने नेताजी का कैसे समर्थन किया था। अब इनको भी केंद्र सरकार धमका रही है। ट्राइबल आर्मी नाम के ट्विटर टि्वटर हैंडल से पूछा गया – नेताजी मुलायम तो नहीं रहे, आप ही बताओ अब आपको कैसा लग रहा है? गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्यों जब खुद पर बीती तो अक्ल ठिकाने आ गई। अशोक मीणा नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – शिक्षा मंत्री बनने से पहले आप सच बोलते थे।
जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कांग्रेस नेता व वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने 2005 में आय से अधिक संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस समय मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री भी थे। इस आरोप में केवल मुलायम ही नहीं बल्कि उनके बेटे और बहू पर भी आरोप लगाए गए थे। इसी मामले को लेकर 2013 में मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर कटाक्ष कर कहा था कि केंद्र सरकार उन्हें डराने की कोशिश कर रही है।