दीपवाली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है। इसी बीच जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों को धनतेरस की बधाई दी तो एक छोटी सी गलती को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया। मनीष सिसोदिया ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर तमाम लोग सिसोदिया पर कटाक्ष कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने धनतेरस की बधाई देते हुए लिखा कि “मैं स्वास्थ्य और समृद्धि की देवी मां धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख-शांति बनाए रखने और सभी की मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करता हूं। सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” यहां मनीष सिसोदिया के ट्वीट धन्वंतरी को देव बताया जबकि उन्हें भगवान विष्णु का अवतार ‘देव’ माना जाता है। मनीष सिसोदिया की इस गलती पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया है।

कपिल मिश्रा ने लिखा कि इनको यह नहीं पता कि धन्वंतरि जी देवी नहीं , देव हैं। दारू उतर जाने के बाद ट्वीट करना शराब मंत्री जी , डिलीट कर दो। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने मनीष सिसोदिया को ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उनका स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। @Sjp1007 यूजर ने लिखा कि चुनावी हिन्दू दिल्ली के शिक्षा मंत्री को इतना भी पता नहीं कि धन्वन्तरि देवी नहीं, देवता हैं जो समुद्र मंथन के समय प्रकट हुए थे।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अजय शेरावत ने लिखा कि धन्वन्तरि भगवान देवी नहीं, देवता हैं। वक्फ बोर्ड से फुर्सत मिले तो कभी हिन्दू धर्म को भी जान लेना। प्रमोद कुमार विज ने लिखा कि दिल्ली के विश्व प्रसिद्ध (केजरीवाल जी के स्वप्न के भारतरत्न और नोबल पुरस्कार विजेता) शिक्षा मंत्री सह आबकारी (शराब) मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी का ट्वीट देखिए? लगता है ये सत्ता के अलावा भी किसी अन्य नशे में रहते हैं। @Vishal58624534 यूजर ने लिखा कि अरे ज्ञानी महाराज, आप कबसे लिंग भेद करने लग गए? भगवान में तो कम से कम लिंग भेद मत करो। आदरणीय मनीष सिसोदिया जी एकदम ठीक हैं।

@mishraarun539 यूजर ने लिखा कि वो विश्व का सबसे महान शिक्षा मंत्री है। महान शिक्षा मंत्री समझते हैं न, जो स्कूल से अधिक ठेके खुलवा देता हो। @rk_wiraasingh यूजर ने लिखा कि कुछ दिनों के बाद हिन्दुओं को और उनके देवी देवताओं को ये पहचानेंगे भी नहीं ,शिक्षा मंत्री है। अपने हिन्दू बच्चों को अपने ही धर्म के बारे में ग़लत जानकारी दे रहे हैं। @ashoksinghkrajp यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी वालो हिंदू धर्म का कितना ज्ञान है, इससे पता चलता है की ये लोग ढोंगी है।