गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। इस जांच को AAP नेता गुजरात चुनाव से ध्यान भटकाने का प्रयास बता रहे हैं। पिछले दिनों मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई थी और तब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध किया था। अब मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि उनके पीए को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड की, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर ले गये हैं। भाजपा वालों चुनाव में हार का इतना डर।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

मनीष सिसोदिया के बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @anoop96287572 यूजर ने लिखा कि आपने अभी तक उस बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया, जिसने आपको कॉल करके आप पार्टी छोड़ने को कहा था और उसका नाम भी नहीं बताया। जिसने आपके विधायको को 5-5 करोड़ में खरीदने का ऑफर दिया था। @amit101993 यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार पूर्णता अब समझ गई है कि आने वाला समय आप पार्टी का ही होगा, चाहे जितना भी जुल्म कर लें लेकिन सच्चाई के मार्ग पर ऐसे ही आप चलते रहिए।

@EkSanket यूजर ने लिखा कि तुम्हारी दाद देनी होगी। चोरी बड़ी सफ़ाई से करते हो मगर चोर की दाढ़ी में तिनका रह जाता है। @Parveen03178391यूजर ने लिखा कि यह कहानी जाकर जज साहब को सुनाओ, अगर जज साहब तुम्हारी बात से संतुष्ट हो गए तो बीजेपी वाले वैसे ही चुनाव हार जाएंगे क्यों ड्रामेबाजी करते हो? सोनू दुबे नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस राज में ये एजेंसिया काम नहीं करती थी तो इसका मतलब ये नहीं अभी भी काम नहीं करेंगी, पाप का घड़ा फूट चुका है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। सीबीआई और ईडी दोनों इस मामले की जांच कर रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी को हार दिखाई दे रही है, यही वजह है कि मनीष सिसोदिया के जरिये पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ो का भ्रष्टाचार किया है।