दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। CBI की कार्रवाई के बाद तमाम विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाये हैं और कहा है दिल्ली की जनता की सातों सीटों पर भाजपा को चुनाव हराकर इसका जवाब देने वाली है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कह कहा है कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@gyantiwaribjp यूजर ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए लिखा कि आपके लिए कांग्रेस भी भ्रष्ट नहीं है, याद है कांग्रेस के साथ यूपी में चुनाव लड़े थे, लेकिन जनता ने आपको सबक सिखाया, यूपी की जनता जान चुकी है कि तुम्हारा साथ हमेशा भ्रष्टाचारियों अपराधियों के साथ रहता है.. इसीलिए जनता तुम्हें बार बार जवाब देती है! @Bharatpur_05 यूजर ने लिखा कि भैया आप अपनी सोचो वही काफी है।
@Vikastofficial यूजर ने लिखा कि दिल्ली में भाजपा सातों सीटें हार जाएगी और उत्तर प्रदेश में आप सपा को 80 सीटें जिता दीजिएगा। @veerendrskt यूजर ने लिखा कि भाजपा को शिक्षा से क्या लेना देना है, वह तो लोगों के लिए भव्य राममंदिर बनवा रही है? @DrIrfanAli6 यूजर ने लिखा कि आजम खान और उनके बेटे ने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी के लिए दे दिया , लेकिन उनके लिए कभी नहीं बोले आप और आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के लिए ट्वीट कर रहे हो।
बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में प्रदर्शन करने वाले हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई और अडानी से यारी जारी है यह सवाल उठाता है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। यह सारे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें उसके बाद भी सरकार और लड़ाई भी चलेगी। वह बताएं कि उन्होंने छापे किए उसमें क्या मिला?