दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफेंस कर कहा है कि भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 43 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि तेलंगाना में MLA ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ के साथ पकड़े गए बिचौलियों ने खुद कबूला है कि इसी तरह 25-25 करोड़ में दिल्ली के MLA खरीदने के लिए पैसा रखा हुआ है।
मनीष सिसोदिया ने लगाया आरोप
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “बीआरएस विधायकों से खुले तौर पर कहा जा रहा है कि उन्हें पैसे और कार दी जाएगी। भारती ने टीआरएस विधायकों से कहा कि हम आपको बीएल संतोष से मिलवाएंगे।” सिसोदिया ने कहा कि ऑडियो टेप में शाह नाम के किसी व्यक्ति का जिक्र किया जा रहा है। अगर यह अमित शाह हैं तो इन्हें गिरफ्तार किया जाए और पूछताछ की जाए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ImparasKhare यूजर ने लिखा कि सिसोदिया ने अभी तक सबूत नहीं दिए कि उसको किसने ऑफर दिया था? और जब तुम लोगों को खुद नहीं पता कि वीडियो में किस शाह की बात हो रही है तो फिर गिरफ्तारी की मांग किस हिसाब से? @Iproud108 यूजर ने लिखा कि अरे नेता जी पहले MLA और नेताओं से पूछो आखिर बिक क्यों रहें हैं? एक यूजर ने लिखा कि हमारी सरकार बनते ही हम शाह को गिरफ्तार करेंगे, जैसे शीला दीक्षित को किया था!
@Binodsh05392462 यूजर ने लिखा कि ये सारे आप वाले दिन भर भाषण ही देते हैं तो काम कब करते हैं?अमित तोमर नाम के यूजर ने लिखा कि सोच समझ कर बोलना क्योंकि अमित शाह कोई कर्ज बकाया नहीं रखते बल्कि सूद समेत लौटा देते हैं। @Abhi96992302 यूजर ने लिखा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि AAP वाले ही पृथ्वी को धक्का मारते हैं, जिसकी वजह से वह सूर्य के चारो ओर घूम पाती है। AAP ऐसे ही प्रयास करते रहिए ताकि ब्रम्हांडीय संतुलन बना रहे।
हैदराबाद के साइबराबाद की घटना का जिक्र कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी में शामिल होता है तो उसे कोई भी केंद्रीय एजेंसी परेशान नहीं करेगी। भाजपा के तीन सहयोगी जो दूसरे पार्टी के विधायकों को तोड़ रहे थे, उन्हें हाल ही में 100 करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया था। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश में ऑपरेशन लोटस का गंदा खेल खेल रही है।