दिल्ली में आबकारी नीति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत कई जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही AAP के नेता भाजपा और सरकार पर हमलावर हैं। अब मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर ‘आप को तोड़ने’ का ऑफर देने का आरोप लगाया तो लोग खिंचाई करने लगे।
क्या बोले मनीष सिसोदिया?
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”
विवेक अहिनेत्री ने ऐसे कसा तंज
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि यह कैसा जातिवादी तर्क है? यानी अगर जनाब मनीष सिसोदिया जो राजपूत नहीं होते तो झुक जाते, कट जाते। यानी दिल्ली में जो ब्राह्मण, यादव, गुज्जर, जाट, सिख इत्यादि रहते हैं वो सब झुकने वाले लोग हैं? मुस्लिम, ईसाई, दलित, क्या यह सब झुकने वाली कौम हैं?
“अन्ना की जैसी बात कर बदनाम मत करो”
\कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि मनीष सिसोदिया, अगर महाराणा प्रताप वाले सिसोदिया हो तो “भाजपा के संदेश” का सुबूत पेश करो। वरना केजरीवाल और अन्ना जैसी बात कर महाराणा को बदनाम मत करो! दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने जवाब देते हुए लिखा कि आप को तोड़ना छोड़िए सिसोदिया जी, आप अपने आपको भी तोड़ फोड़कर आओगे तो भी भाजपा आपको नहीं लेगी। गिरगिट पार्टी के सरगना हैं आप, सुबह से शाम तक झूठ झूठ सिर्फ झूठ।
आप नेता दिलीप पाण्डेय ने लिखा कि मोदी जी और भाजपा ने AAP को कांग्रेस समझने की भूल कर दी और भूल गये कि ‘आप’ वाले, देश पर मरने मिटने वाले कट्टर देशभक्त जान दे देंगे लेकिन उनके मां भारती के लिए कर्म पथ पर आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। मोदी जी आपके पास अभी वो ताकत नहीं जो मनीष सिसोदिया का ईमान डिगा सके!
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया को जवाब देते हुए लिखा कि शिक्षा मॉडल और बच्चों के पीछे छिपने में नाकाम हो गए तो अब महाराणा प्रताप के पीछे छिपने की नौटंकी ले आए। मनीष सिसोदिया जी, महाराणा जी का नाम खराब मत करो! उनके वंशज बच्चों के स्कूलों के बाहर, मंदिरों के पास शराब के ठेके नहीं खुलवा सकते और न ही महिलाओं को अपने गुंडों से पिटवा सकते हैं।