सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहे एक वीडियो पर यूज़र्स का पारा हाई हो गया है। कर्नाटक के उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट अपने प्रोफ़ेसर पर गुस्सा निकाल रहा है। स्टूडेंट का कहना है कि आप किसी मजहब का मजाक नहीं उड़ा सकते हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में स्टूडेंट प्रोफसर से कहता है कि इस तरह का मजाक बिल्कुल बर्दाश्त करने लायक नहीं है, आप मेरे मजहब को लेकर मजाक नहीं कर सकते हैं। इसके जवाब में प्रोफसर ने कहा,”तुम मेरे बच्चे की तरह हो।” जिसपर बच्चे ने तेज आवाज में कहा कि अगर एक पिता ऐसी बात कहेगा तो मैं उन्हें भी छोड़ दूंगा। प्रोफसर ने जब दोबारा स्टूडेंट को समझाने की कोशिश की तो स्टूडेंट ने कहा,”ऐसा नहीं है सर, 26/11 कोई मजाक की बात नहीं थी। इस देश में एक मुसलमान होना और हर दिन यह सब झेलना मजाक की बात नहीं है। क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाओगे? आप मुझे इस तरह कैसे बुला सकते हैं? इतने सारे लोगों के सामने? पूरी क्लास के सामने… आप एक अध्यापक हैं।”
प्रोफसर ने मांगी माफ़ी
मामला बढ़ता देख प्रोफसर ने स्टूडेंट से माफ़ी मांगते हुए कहा कि, “सॉरी… सॉरी। जिसपर प्रोफ़ेसर ने कहा कि सॉरी कहने से आपके सोचने के तरीके में कोई बदलाव नहीं हो सकता है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट ने बताया कि प्रोफेसर ने क्लास में मुझे कसाब कहा था, जो एक आतंकवादी था। जानकारी के लिए बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद इंस्टीट्यूट ने प्रोफसर को सस्पेंड कर दिया है, वहीं एक इस मामले पर एक जांच कमेटी भी बना दी गई है।
भड़क गए यूज़र्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोग स्टूडेंट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने प्रोफ़ेसर पर एक्शन लेने की बात कह अपना गुस्सा दिखाया है। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट किया “एक मुस्लिम छात्र को TERRORIST कहना FUNNY नहीं है प्रोफ़ेसर साहब।आपकी सॉरी से आपकी सोच नहीं बदलने वाली… इस वीडियो को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस देश के #RawandaRadio के एंकरों ने नफ़रत को किस हद तक स्कूल कॉलेज तक पंहुचा दिया है।”
@MuktadhirAbdul नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 2014 के बाद हमनेऐसे नए का निर्माण किया है कि अब नफ़रत स्कूल कॉलेज तक दिखाई दे रहा है। इनके सॉरी से इनके अंदर की नफ़रत खत्म नहीं होने वाली है। यह सब हमारे देश के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है।
@Najib67329586 नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,”इस स्टूडेंट पर मुझे गर्व है, ये तथाकथित टीचर कैसे सोच सकते हैं कि ये मजाक वाली बात है, वे प्रिविलेज्ड लोग हैं और अपने जीवन में ऐसी दिक्क्तों से कभी नहीं गुज़रे हैं। नेता, मीडिया, पुलिस और अब स्कूल के शिक्षक भारत में मुसलमानों के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।”