महाराष्ट्र के धुले में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर रही थी। पुलिसकर्मी डमी आतंकी बनकर मंदिर में घुसे और वहां लोगों पर बंदूक तान दी। इसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग डरकर भागने लगे तो वहीं बच्चे डर के मारे चीखने लगे। इसके बाद जब लोगों को जानकारी हुई कि यह एक मॉक ड्रिल है तो एक शख्स ने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र में हुए मॉक ड्रिल का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के धुले की एक यह मॉक ड्रिल किया गया। मंदिर में किसी भी आतंकवादी घटना के सम लोगों को कैसे बचाया जाए, इसका अभ्यास किया जा रहा था। डमी आतंकवादी ने जब मंदिर के परिसर में लोगों पर बंदूक तो एक बच्चा काफी डर गया और वह चीखने लगा। इस बात से नाराज होकर बच्चे के पिता ने डमी आतंकी यानी कि पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिसकर्मी को शख्स ने जड़ा थप्पड़
जिस वक्त पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी, उस वक्त स्वामी नारायण मंदिर में भक्त भी मौजूद थे। आतंकी हमला होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। बच्चे डर गये, बच्चे के डरने और रोने से गुस्सा हुए पिता प्रशांत कुलकर्णी ने आतंकी बने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उसे बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल है और लोगों की सुरक्षा के लिए लिए यह सब किया जा रहा है।
देखिए वीडियो
अब मॉक ड्रिल के दौरान हुई पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पिता तो एक दमदार निकला, लेकिन ऐसे ही असली आतंकी के साथ भी करे, तब मजा आयेगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब उसे पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल है तो अपनी बहादुरी दिखाने निकल पड़ा।’
एक अन्य ने लिखा, ‘असली आतंकी होते तो शायद यह ऐसी हिम्मत ना कर पाता। जब उसे पता चल गया कि यह एक मॉक ड्रिल है तो उसने थप्पड़ क्यों मारा? पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘शायद बच्चे के पिता ने यह सोचा कि ये लोग टिकटोक के लिए वीडियो बना रहे हैं, इसीलिए उसे ज्यादा गुस्सा आ गया। सच्चाई जानकर उसे खुद पर पछतावा हुआ होगा।’