सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रेन में कुछ लोग गोलगप्पा खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि आख़िरकार ट्रेन में गोलगप्पे की दुकान कैसे लग सकते हैं? हालांकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक गोलगप्पे की दुकान ट्रेन के अंदर है, लोग इसे बिजनेस क्लास कहकर मजे ले रहे हैं।
कुछ लोग इस वीडियो को मुंबई का बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चलती ट्रेन में एक व्यक्ति गोलगप्पा बेच रहा है और कुछ लोग इसे खा भी रहे हैं। जबकि वहां के अन्य यात्री भी नजर आ रहे हैं। ट्रेन में इस तरह गोलगप्पा बिकता देख हर कोई हैरानी जता रहा है।
ट्विटर यूजर @sagarcasm ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “जब आप अपना बिजनेस माइंड सही ट्रैक पर लेकर आते हैं।” वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा और तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे जबकि मीम्स और खूब मजेदार कमेंट्स आये।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “मुझे तो पता ही नहीं था कि लोकल ट्रेन में भी बिजनेस क्लास होता है।” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “एक तरफ लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलती और ये भाई साहब ने तो दुकान ही खोल लिए हैं।” @Ask_koppal ने लिखा, “मैंने इस वीडियो को 2 बार इसलिए देखा कि क्या ये सच में ट्रेन है? भाई का बिजनेस सही रास्ते पर है।”
बता दें कि वीडियो कहां का है, कब का है, इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी तो नहीं सामने आई है लेकिन जिस तरफ से ट्रेन के डिब्बे में गोलगप्पे खाने और बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है, यह लोगों के लिए नया जरूर है। ट्रेन में इस तरह गोलगप्पे शायद ही आपने खाएं हों? क्या आपने ऐसा वीडियो पहले देखा था? कमेंट करके जरूर बताएं।