Vrindavan Viral Video: बाहर घूमने जाने वाले लोग अक्सर थक-हार कर होटल रूम किराए पर ले लेते हैं, ताकि वो आराम कर सकें। अगर ट्रिप की प्लानिंग पहले से ही की हुई होती है तो होटल रूम भी पहले से ही बुक कर लिए जाते हैं। खासकर कपल तो हमेशा रूम की बुकिंग पहले ही कर लेते हैं ताकि सफर के वक्त किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

होटल रूम में स्पॉट किया हिडन कैमरा

हालांकि, अब आप सोचिए कि आपके निजी पलों को कोई देख रहा है या रिकॉर्ड कर रहा है… तो आपको कैसा लगेगा। यह एहसास अपने आप में ही डराने और परेशान करने वाला है। ऐसा ही हुआ दो दोस्तों के साथ जो वृंदावन घूमने गए थे और वहां एक होटल में कमरा लेकर ठहरे थे।

उन्होंने कमरे में हिडन कैमरा स्पॉट किया, जिसका उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो में दो शख्स दिख रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि वृंदावन स्थित एक होटल जहां वे ठहरे थे वहां स्विच बोर्ड में हिडन कैमरा लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें – बाप रे! इतना बड़ा सांप…जमीन पर इंसानों की तरह फन फैलाए खड़ा था 20 फीट लंबा कोबरा, Viral Video देख लोगों ने कहा- असली नागराज

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में युवक कमरे की लाइट ऑफ करके हिडन कैमरा दिखा रहे हैं और धार्मिक स्थल पर आने वाले लोगों खासकर कपल से सचेत रहने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में वे यह भी बताते दिख रहे हैं कि हिडन कैमरा को स्पॉट कैसे करना है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है। ना ही वीडियो से जुड़े किसी दावों की पुष्टि करता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स हैरान और चिंतित नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने गेस्ट की प्राइवेसी ब्रीच करने के लिए होटल मालिक पर कार्रवाई की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें – नोएडा कॉलेज की छात्रा ने Farewell में किया ऐसा Dance, Viral Video देख लोगों ने शर्म से झुका लीं आंखें, कई का फूट पड़ा गुस्सा

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “किस होटल की घटना है, कृप्या बताएं।” दूसरे यूजर ने कहा, ” 500 रुपये वाला कमरा लोगे तो ऐसा ही होगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “आपके इस मामले में पुलिस से शिकायत की या नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई हो सकता है कि वो इंडिकेटर हो कैमरा नहीं क्योंकि कैमरे की लाइट लाल होती है।”