Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो की भरमार लगी पड़ी है। कुछ हमें हंसाते हैं, कुछ रुलाते हैं, कुछ हैरान करते हैं और कुछ भावुक कर देते हैं। आजकल रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें पढ़कर-देखकर ऐसा लगता है कि मानों दुनिया से इंसानियत धीरे-धीरे खत्म हो रही है। हालांकि, कुछ वीडियो देखकर लगता है कि नहीं, दुनिया में आज भी इंसानियत मौजूद है। ऐसे लोग मौजूद हैं जो दूसरों की फिक्र करते हैं।

19 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया वीडियो

इंटरनेट पर इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर हिरण के बच्चे की जान बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlifer_lijo ने शेयर किया है जिसे अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 19 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स हारनेस की मदद से कुएं में उतरता है और हिरण का बच्चा जो शायद कुएं में गिर गया था को उठाता है। फिर वो उसे माउथ-टू-माउथ देकर रिवाइव करने की कोशिश करता है। साथ ही उसके फेफड़ों के पास भी हाथ से रगड़ता है ताकि उसे सांस आ सके।

ड्यूटी पर लौटना था पर नहीं मिली रिजर्वेशन, रेल में टॉयलेट के बाहर बैठकर आर्मी जवान ने किया सफर, Viral Video

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि ऊपर मौजूद शख्स रस्सी में बांधकर एक टोकरी नीचे फेंकते हैं, जिसमें वो हिरण के बच्चे को रख देता है और फिर ऊपर आ जाता है। वो हिरण के बच्चे की सेवा करता है और उसे दोबारा खड़ा करने की कोशिश करता है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने बेजुबान की जान बचाने के लिए इतना एफर्ट लगाने के लिए शख्स की खूब तारीफ की है। वीडियो के संबंध में उनका कहना है कि वीडियो में उन्हें इंसानियत की सच्ची झलक नजर आई।

‘सब बह गया, मैं जी कर क्या करूं…’, फसल डूबा देख रो पड़े बुजुर्ग किसान, जान देने की करने लगे कोशिश, बेबसी का Viral Video देख भर आएंगी आंखें

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया काम। भगवान आपका भला करे। आप हीरो हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “अब यह एक वास्तविक जीवन का सुपरहीरो है।” तीसरे यूजर ने कहा, “बहुत-बहुत शुक्रिया। अगर हमें लगे कि किसी जानवर को हमारी मदद की जरूरत है, तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। बहुत बढ़िया बचाव।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान का शुक्र है जिसने उसे जानवर को बचाने का साहस और बुद्धि दी।”