Bridge Jump Viral Video: सोशल मीडिया की वर्चुअल दुनिया में वायरल होने का जुनून अब लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में दो दोस्त ऊंचे पुल की रेलिंग के पास खड़े नजर आते हैं, तभी अचानक एक दोस्त दूसरे को गहरे पानी में धक्का दे देता है।

इंटरनेट पर बहस छिड़ गई

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया हैं में देखा जा सकता है कि पुल काफी ऊंचा है और नीचे नदी या नहर का गहरा पानी है। दोनों दोस्त आपस में बात करते नजर आते हैं, तभी पीछे खड़ा युवक अचानक दूसरे को जो रेलिंग पर खड़ा है को धक्का दे देता है।

पानी में गिरने के बाद शख्स की क्या हालत हुई, इसका वीडियो में साफ पता नहीं चल रहा है। हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है कि क्या यह कोई वास्तविक जानलेवा हमला था या सिर्फ एक स्क्रिप्टेड ‘रील’ (Scripted Reel)।

कौए को बड़े प्यार से खाना खिलाती दिखी बच्ची, मुंह में खिलाया एक-एक निवाला, दिल को छू रहा Viral Video

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग इसे ‘अपराधिक कृत्य’ बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर उस शख्स को तैरना नहीं आता या नीचे कोई पत्थर होता, तो उसकी जान जा सकती थी। पुलिस को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।”

वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह सब केवल व्यूज पाने के लिए किया गया एक स्टंट है, जो समाज के लिए बेहद खतरनाक उदाहरण पेश कर रहा है।

पानी नहीं, यहां ‘गोमूत्र’ से नहाते हैं लोग! हाथ-पैर धोने से लेकर बालों के रंग तक के लिए करते हैं इस्तेमाल; वजह जान रह जाएंगे दंग

चाहे यह वीडियो रील के लिए बनाया गया हो या सच में ऐसी घटना घटी हो, इस तरह के वीडियो युवाओं को गलत संदेश देते हैं। प्रशासन और साइबर पुलिस को ऐसे खतरनाक कंटेंट पर नकेल कसने की जरूरत है। विशेषज्ञों की सलाह है कि ‘फेम’ पाने के लिए कभी भी अपनी या दूसरों की जान जोखिम में न डालें।