Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच आस्था, पाखंड और इंसानियत को लेकर बहस छेड़ दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गंगा नदी में कई लीटर दूध अर्पित कर रहा है। वह पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करता नजर आता है, लेकिन इसी दौरान पास में खड़ी कुछ गरीब बच्चियां उससे मदद की गुहार लगाती हैं।

बच्चियों को दूध देने से किया मना

वीडियो में बच्चियां व्यक्ति द्वारा पानी में बहाए जा रहे दूध को बर्तन में कलेक्ट करने की कोशिश करती है। लेकिन उस शख्स ने उन्हें झिड़क दिया और वहां से हटा दिया। यही दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को सबसे ज्यादा चुभ गया।

मां ने पुलिस से कर दी स्कूल नहीं जाने की शिकायत, वर्दी वाले को देख रोने लगा मासूम और फिर जो हुआ, देखें मजेदार Viral Video

वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या ऐसी पूजा से पुण्य मिलता है, जब सामने खड़े गरीब बच्चों को नजरअंदाज कर दिया जाए? कुछ लोगों ने लिखा, “भगवान तो इंसानियत में बसते हैं, नदी में बहाए दूध में नहीं।” वहीं, कई यूजर्स ने इसे दिखावा और धार्मिक पाखंड करार दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

हालांकि, कुछ लोग व्यक्ति के पक्ष में भी बोलते नजर आए और कहा कि हर किसी की आस्था अलग होती है, लेकिन बहुसंख्यक यूजर्स का मानना था कि अगर वही दूध जरूरतमंद बच्चों को दिया जाता, तो शायद वही सबसे बड़ी पूजा होती।

यही है असली हिंदुस्तान… प्रयागराज में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलटों की जान बचाने दौड़े स्थानीय लोग; Video देख सलाम कर रहा देश

यह वीडियो एक बार फिर समाज के सामने बड़ा सवाल खड़ा करता है—क्या हमारी आस्था हमें इंसानियत से दूर कर रही है? सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब केवल एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि धार्मिक आडंबर बनाम मानवीय संवेदना की बहस का प्रतीक बन चुका है।